Sunday 20th of April 2025

सीधे हेलीकॉप्टर से पहुंच कर त्रिवेणी संगम में करें स्नान, सिर्फ इतने रुपये आएगा खर्च; जानें

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 07th 2025 12:50 PM  |  Updated: February 07th 2025 12:50 PM

सीधे हेलीकॉप्टर से पहुंच कर त्रिवेणी संगम में करें स्नान, सिर्फ इतने रुपये आएगा खर्च; जानें

ब्यूरो: Mahakumbh: अगर आप महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं और कई किलोमीटर पैदल नहीं चलना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर है। अब आप हेलीकॉप्टर के जरिए प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे त्रिवेणी संगम पहुंच सकते हैं, जिससे आप आसानी से आस्था से पवित्र डुबकी लगा सकते हैं। प्रयागराज महाकुंभ में उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और फ्लाई ओला की तरफ से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। हेलीकॉप्टर सेवा लेने के बाद आपको कई किलोमीटर पैदल नहीं चलना पड़ेगा।

ये हेलीकॉप्टर प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा और सीधा त्रिवेणी संगम के पास बने बोट क्लब पर बने हेलीपैड पर उतरेगा। इस हेलीकॉप्टर यात्रा के दौरान आप आसमान से भी महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को देख सकते हैं। हेलीपैड से उतरने के बाद आपको बोट क्लब से बोट मुहैया करवाई जाएगी, जिससे आप सीधे संगम तक ले जाएंगे। संगम में डुबकी लगाने के बाद फिर आपको वही बोट हेलीपैड पर वापस ले जाएगी।

  

क्या होगा किराया?

इस पूरे पैकेज की लागत 35 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है। इसके जरिए श्रद्धालु बिना संगम पर चले बिना स्नान कर सकते हैं। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए संगम पहुंचने का ये काफी अच्छा मौका है। ये लोग काफी आसानी से संगम में डुबकी लगा पाएंगे। फ्लाई ओला ग्रुप के सीईओ आर एस सहगल ने बताया कि राइड्स लगातार जारी हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network