Thursday 6th of February 2025

महाकुंभ भगदड़ का सच अब आम लोग बताएंगे! जांच आयोग ने जारी कर दिया नंबर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 06th 2025 06:00 PM  |  Updated: February 06th 2025 06:00 PM

महाकुंभ भगदड़ का सच अब आम लोग बताएंगे! जांच आयोग ने जारी कर दिया नंबर

ब्यूरो: Mahakumbh: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने आम नागरिकों से इस मामले में जानकारी देने की अपील की है। पीड़ित, चश्मदीद या कोई भी व्यक्ति जिसके पास घटना से जुड़ी जानकारी हो, उसे 10 दिन के भीतर अपना बयान दर्ज कराने का आग्रह किया है।

जिन्हें न्यायिक आयोग के सामने अपना बयान दर्ज कराना है, वे न्यायिक आयोग के कार्यालय में जाकर अपना बयान दर्ज करा सकते हैं। साथ ही, आयोग के ईमेल और फोन नंबर के जरिए भी जानकारी साझा कर सकते हैं। 

1. ईमेल: 1. mahakumbhcommission@gmail.com  

2. फोन नंबर: 0522-2613568

 

इस घटना की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग का कार्यालय हजरतगंज स्थित जनपथ मार्केट विकास भवन में बनाया गया है। यहां आम लोग जाकर जानकारी दर्ज करा सकते हैं।

प्रदेश सरकार ने इस घटना की गंभीरता से लेते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया है। न्यायिक आयोग को एक महीने के भीतर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी। न्यायिक आयोग ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस घटना के बारे में निडर होकर जानकारी रखने के लिए आयोग से संपर्क करें, जिससे हादसे की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को सजा दिलाई जा सकेगी।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर देश के विभिन्न हिस्सों से करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे। देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच संगम नोज के पास भगदड़ मची। सरकारी आंकड़े के अनुसार, इसके चलते 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 60 घायल हो गए।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network