Sunday 11th of January 2026

महाकुंभ में इन लोगों को मिलेंगे 10 हजार रुपये, CM योगी ने बोनस का किया ऐलान

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 27th 2025 04:37 PM  |  Updated: February 27th 2025 04:37 PM

महाकुंभ में इन लोगों को मिलेंगे 10 हजार रुपये, CM योगी ने बोनस का किया ऐलान

ब्यूरो: Prayagraj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ में काम कर रहे स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को उपहार के साथ स्वच्छ कुंभ कोष से बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किया और ऐलान किया कि जो भी स्वच्छताकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी महाकुंभ के आयोजन में सहभागी बने हैं, उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से अतिरिक्त बोनस के रूप में 10 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी।

इन्हें मिलेंग 16 हजार प्रतिमाह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी ऐलान किया है कि अप्रैल से प्रदेश सरकार एक कॉर्पोरेशन का गठन करने जा रही है, जिसके जरिए हर स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और उन सभी कर्मियों को, जिन्हें मिनिमम वेज नहीं मिल पाता था, उन्हें सरकार 16 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान करेगी। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। साथ ही, सीएम योगी ने कहा कि हर स्वच्छताकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी को आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के जरिए 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा से भी जोड़ा जाएगा।

 

सीएम योगी ने सफाईकर्मियों संग किया भोजन

सीएम योगी ने कहा कि 45 दिनों तक आयोजित हुए इस भव्य और दिव्य महाकुंभ के आयोजन के बाद आज आप सभी का अभिनंदन करने के लिए पूरी प्रदेश सरकार आपके बीच में है। इस आयोजन को भव्य-दिव्य बनाने में स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, डीजीपी प्रशांत कुमार समेत कैबिनेट के मंत्रियों और अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ भोजन भी किया।

  

नाव खरीदने के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये

महाकुंभ के समापन के बाद, सीएम योगी ने प्रयागराज में नाव चालकों से बातचीत की। सीएम योगी ने उनसे कहा कि पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी। साथ ही, गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिन लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर दिया जाएगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network