ब्यूरो: Mahakumbh News: IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करके बाबा बनने का दावा करने वाले अभय सिंह ने पीटीसी न्यूज से बातचीत में अपने बारे में कई खुलासे किए। उन्होंने कहा, "मैं तो बस सीखने आया हूं। मैं किसी मठ से जुड़ा हुआ नहीं हूं। कहीं दीक्षित नहीं हूं। कोई साधु या महंत नहीं हूं। मुझे तो मोक्ष के लिए आने वाली हर बाधा को दूर करना है। जटाएं तो बहुत सुंदर होती हैं। मेरी स्प्रिचुअल जर्नी नीचे नहीं, ऊपर गई है। मैं बिल्कुल फ्लूइड रूप में हूं। मुक्त हूं। मैं कुछ भी कर सकता हूं।"
IITian बाबा अभय सिंह से बात की हमारे सहयोगी मंगला तिवारी ने, देखिए पूरी बातचीत