ब्यूरो: Mahakumbh News: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। दुनियां के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। महाकुंभ मेला क्षेत्र से दिव्य-भव्य महाकुंभ के मनमोहक दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 70 साल पहले, यानी साल 1954 में लगे आज़ाद भारत के पहले कुंभ मेले में भारी संख्या में भक्तों का आगमन हुआ था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में तत्कालीन मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंथ को नाव की सवारी करते हुए खुद एक-एक जगह का मुआयना करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भी खुद कुंभ मेले का जायजा ले रहे हैं। तब लगभग 1 करोड़ श्रद्धालु कुंभ में जुटे थे। इस वीडियो को @p.suraj.pandey इंस्टा हैंडल से पंडित सूरज पांडे नाम के यूजर ने शेयर किया है।