Tuesday 11th of February 2025

दिल्ली और मिल्कीपुर में प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने क्यों की यूपी CM योगी की तारीफ?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 09th 2025 10:40 AM  |  Updated: February 09th 2025 10:40 AM

दिल्ली और मिल्कीपुर में प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने क्यों की यूपी CM योगी की तारीफ?

ब्यूरो: Milkipur Bypoll Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार रात दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे। पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली जीत की बधाई दी और उत्तर प्रदेश की तारीफ की। पीएम मोदी ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि भाजपा ने हर वर्ग को संतुष्ट किया है, ये इस बात का प्रमाण है।

पीएम मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून, विकास और सुशासन के क्षेत्र में हुए बदलावों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब यूपी की कानून व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब राज्य शांति और सुरक्षा की मिसाल बन चुका है। पीएम मोदी ने दिमागी बुखार समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय था कि यूपी के कई जिलों में तबाही मचाता था और हजारों बच्चों की जान चली जाती थी। इस पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने इस बीमारी को खत्म करने के लिए सदन से लेकर सदन तक संघर्ष किया।

अयोध्या के मिल्कीपुर में बीजेपी की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, “ये जीत दिखाती है कि जनता अब तुष्टिकरण की राजनीति नहीं, बल्कि बीजेपी के संतुष्टिकरण मॉडल को चुन रही है। हर वर्ग ने भारी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है।”

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network