ब्यूरो: Nation: अमेरिका में गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने वाले 104 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया गया है। इन सभी भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान आज दोपहर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा। इन 104 भारतीय नागरिकों में से 3 लोग उत्तर प्रदेश से भी शामिल हैं। यह सभी लोग अमेरिका में गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें भारत वापस भेज दिया गया है।
अमेरिकी सैन्य विमान C-17 ग्लोबमास्टर बुधवार दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। इस विमान में कुल 104 भारतीय नागरिक सवार थे, जिन्हें अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। अमेरिका से निकाले गए लोगों में 2 मुजफ्फरनगर और एक पीलीभीत से हैं। 19 साल के रक्षित और 38 साल के देवेंद्र मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। इसके अलावा 24 साल के गुरप्रीत सिंह पूरनपुर, पीलीभीत के रहने वाले हैं।
डंकी रूट से पहुंचे थे अमेरिका। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर को अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर से पकड़ा गया था। ये लोग गैरकानूनी रास्तों से अमेरिका पहुंचे थे। डंकी रूट का इस्तेमाल करने के लिए इन्हें दलालों को लाखों रुपये देने पड़े, लेकिन अमेरिका की कड़ी नीतियों के चलते इन्हें वहां रहने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद इन्हें भारत वापस भेज दिया गया।