Monday 12th of January 2026

सीएम धामी की पहल: उत्तराखंड में राजस्व न्यायालय होंगे डिजिटल, घर बैठे दर्ज होंगे जमीन से जुड़े मामले

Reported by: Gyanendra Kumar Shukla, Editor, PTC News UP  |  Edited by: Dishant Kumar  |  January 12th 2026 02:11 PM  |  Updated: January 12th 2026 02:11 PM

सीएम धामी की पहल: उत्तराखंड में राजस्व न्यायालय होंगे डिजिटल, घर बैठे दर्ज होंगे जमीन से जुड़े मामले

उत्तराखंड सरकार ने आम नागरिकों को तेज, सस्ता और पारदर्शी न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा डिजिटल कदम उठाया है। अब प्रदेश के राजस्व न्यायालयों की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। इसके तहत RCMS (Revenue Court Case Management System) नाम से एक विशेष पोर्टल तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से जमीन से जुड़े विवादों को घर बैठे दर्ज किया जा सकेगा।

राजस्व विभाग और उत्तराखंड राजस्व परिषद द्वारा विकसित यह पोर्टल एनआईसी (NIC) के सहयोग से तैयार किया गया है और इसे जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लॉन्च किया जाएगा।

अब आम नागरिकों को खतौनी, सीमांकन, दाखिल–खारिज, बंटवारा और अन्य भूमि विवादों के लिए तहसील या कचहरी के चक्कर नहीं काटने होंगे। वे सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और अपने केस की पूरी स्थिति मोबाइल या ईमेल पर देख सकेंगे।

कैसे काम करेगा RCMS पोर्टल?

RCMS पोर्टल पर जाकर व्यक्ति: अपनी शिकायत दर्ज करेगा

खतौनी, पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करेगा

संबंधित तहसीलदार, SDM, DM या अन्य न्यायालय का चयन करेगा

इसके बाद वाद स्वीकार होने, सुनवाई की तारीख और निर्णय से जुड़ी सारी जानकारी SMS और ईमेल के माध्यम से मिलती रहेगी। अंतिम आदेश भी पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा।

न्याय प्रणाली होगी पूरी तरह डिजिटल

राजस्व न्यायालयों में अब:

केस फाइलिंग

फीस भुगतान

सुनवाई की स्थिति

आदेशों की प्रति

सब कुछ पेपरलेस और ऑनलाइन होगा। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी।

50 हजार से ज्यादा मामले हैं लंबित

प्रदेश में तहसीलदार, SDM, DM, कमिश्नर और राजस्व परिषद के न्यायालयों में 50,000 से अधिक भूमि विवाद लंबित हैं।

राजस्व सचिव डॉ. एस. एन. पांडेय के अनुसार, RCMS लागू होने से इन मामलों के निपटारे में तेज़ी आएगी और अधिकारियों पर समयबद्ध कार्यवाही का दबाव बनेगा।

शुरुआत में यह व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में लागू रहेगी, लेकिन आने वाले समय में पूरी प्रक्रिया डिजिटल कर दी जाएगी।

यह पहल उत्तराखंड में डिजिटल न्याय व्यवस्था की दिशा में ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network