Wednesday 26th of March 2025

कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी पर CM योगी का पहला रिएक्शन, बोले- 'कुछ लोगों ने देश का चीरहरण....'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 25th 2025 04:10 PM  |  Updated: March 25th 2025 04:10 PM

कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी पर CM योगी का पहला रिएक्शन, बोले- 'कुछ लोगों ने देश का चीरहरण....'

ब्यूरो: Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना की गई विवादित टिप्पणी को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। इस पूरे मामले को लेकर मुंबई की खार पुलिस ने कॉमेडियन को समन भेजा है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले पर पहली प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने एएनआई के साथ इंटरव्यू के दौरान यह बयान दिया है।

सीएम योगी ने कुणाल कामरा द्वारा की गई टिप्पणी पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "आपकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी दूसरे पर व्यक्तिगत प्रहार करने के लिए नहीं हो सकती है। दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों ने देश का चीर हरण करना, विभाजन की खाईं को और चौड़ी करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया है।"

दूसरी तरफ भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने कुणाल कामरा विवाद पर कहा कि "आप कोई भी हों लेकिन किसी का अपमान करना। एक व्यक्ति जिसके लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है और आप उसका अपमान कर रहे हैं। ये लोग कौन हैं? कॉमेडी के नाम पर गाली देना, लोगों का मज़ाक उड़ाना। हमें सोचना चाहिए कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है।"

वहीं पुलिस ने कामरा को मामले की जांच के लिए उपस्थित होने के लिए समन भेजा है। दरअसल, कुणाल कामरा महाराष्ट्र से बाहर हैं, इसलिए यह समन उन्हें व्हाट्सएप पर भी भेजा गया है। कुणाल कामरा को मंगलवार की सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। साथ ही, खार पुलिस की एक टीम सोमवार को कुणाल कामरा के घर गई और उनके माता-पिता को भी समन की एक प्रति दी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network