ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का न्योता प्रधानमंत्री को देने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें कलश भेंट किया। योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को 'नए भारत' का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु… pic.twitter.com/NO54dF4GF1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
'कुंभवाणी' एफएम चैनल लांच
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ 2025 से संबंधित जानकारी प्रसारित करने के लिए एफएम चैनल 'कुंभवाणी' का उद्घाटन किया। प्रसार भारती ने महाकुंभ के बारे में व्यापक जानकारी प्रसारित करने के लिए ओटीटी-आधारित कुंभवाणी एफएम चैनल लॉन्च किया है। 103.5 मेगाहर्ट्ज पर इसे सुना जा सकेगा। यह चैनल पर 10 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 5.55 बजे से रात 10.05 बजे कुंभ मेले से संबंधित प्रसारित होगी।