Sunday 23rd of February 2025

दिल्ली CM रेखा गुप्ता को मिली Z कैटगरी की सुरक्षा, सीएम योगी को मिली है कौन सी सुरक्षा...जानिए?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 23rd 2025 11:00 AM  |  Updated: February 23rd 2025 11:00 AM

दिल्ली CM रेखा गुप्ता को मिली Z कैटगरी की सुरक्षा, सीएम योगी को मिली है कौन सी सुरक्षा...जानिए?

ब्यूरो: UP NEWS: दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को लगभग 22 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं। इनमें पीएसओ, एस्कॉर्ट्स, वॉचर्स और लगभग 8 हथियारबंद गार्ड शामिल होते हैं। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और शीला दीक्षित को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली है।

किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को कैसी सुरक्षा मिलनी चाहिए, यह सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन के आधार पर तय किया जाता है। आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कैसे सुरक्षा मिली हुई है।

 

कुछ दिनों पहले रिपोर्ट आई थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई गई है। उनके आवास और उसके आसपास की सुरक्षा के साथ हाईटेक सुरक्षा उपकरण के साथ एंट्री-एग्जिट चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे। सीएम योगी की सुरक्षा में बैरियर लिफ्ट सिस्टम, बूम बैरियर, टायर किलर और शैलो रोड ब्लॉकर को शामिल किया जाएगा। इसके लिए 21 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था किसी अभेद किले से कम नहीं है। सीएम योगी देश के उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा NSG के ब्लैक कैट कमांडो करते हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। भारत में जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा सबसे उच्च श्रेणी की सुरक्षा मानी जाती है। इसमें 10 से ज्यादा NSG के कमांडो सुरक्षा में तैनात रहते हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 55 ट्रेंड जवानों की तैनाती की जाती है। इस श्रेणी की सुरक्षा में सबसे खास बात यह होती है कि सुरक्षा में लगा हर एक कमांडो मार्शल आर्ट की कला में माहिर होता है। जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा को 6 लेवल में बांटा जाता है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network