Delhi Election-Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर में योगी की 'बम-बम' वहीं दिल्ली में भी BJP की प्रचंड जीत
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "यह ऐतिहासिक जीत है और ऐतिहासिक दिन है। हमने दिल्ली जीती जैसे देश जीत लिया, हमने मिल्कीपुर जीता जैसे उत्तर प्रदेश 2027 का जीत लिया...सपा, AAP और कांग्रेस पार्टी समाप्तवादी पार्टी हैं...मोदी हैं तो मुमकिन है..." pic.twitter.com/5ZfA0mdR3y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "यह ऐतिहासिक जीत है और ऐतिहासिक दिन है। हमने दिल्ली जीती जैसे देश जीत लिया, हमने मिल्कीपुर जीता जैसे उत्तर प्रदेश 2027 का जीत लिया...सपा, AAP और कांग्रेस पार्टी समाप्तवादी पार्टी हैं...मोदी हैं तो मुमकिन है..."
मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 8, 2025
यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा,…
मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की जीत पर सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी का आभार जताया है।
30वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 145893, सपा को 84254 जबकि आजाद समाज पार्टी को 5439 वोट मिले हैं. अभी तक 242341 वोटों की गिनती हुई है. बता दें कि भाजपा के चंद्रभानु यह चुनाव 61710 वोटों के अंतर से जीते हैं.
फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "यह जीत बीजेपी की नहीं पीडीए के लोगों की है. श्री राम की नगरी में लोग अजीत प्रसाद के साथ हैं. आज चुनाव आयोग का रोल सबसे खराब रहा और इस बार जो हुआ वह बताने लायक नहीं है. 2027 में हम जवाब देंगे...यह जीत नहीं है."
मिल्कीपुर में 28 राउंड की काउंटिंग पूरी, भाजपा के चंद्रभानु पासवान 139507 और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद 79210 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
मिल्कीपुर में 27 राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान 59 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद 76082 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
25वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 126066, सपा को 69124 जबकि आजाद समाज पार्टी को 4507 वोट मिले हैं. अभी तक 205364 वोटों की गिनती हुई है.
पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 8, 2025
ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में…
आपको बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर निर्णायक बढ़त को लेकर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के संभावित जीत पर भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच रंग और गुलाल उड़ रहा है.
मोदी हैं तो मुमकिन है, बाकी सब नामुमकिन है! 🚩
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 8, 2025
🔹 विकास मुमकिन है ✅
🔹 आत्मनिर्भर भारत मुमकिन है ✅
🔹 भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मुमकिन है ✅
🔹 वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती ताकत मुमकिन है ✅
बाकी सब सिर्फ वादों की दुकान, मोदी जी के साथ बढ़ रहा हिंदुस्तान! 🇮🇳#ModiHaiToMumkinHai…
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मोदी हैं तो मुमकिन है, बाकी सब नामुमकिन है! विकास मुमकिन है, आत्मनिर्भर भारत मुमकिन है, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मुमकिन है, वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती ताकत मुमकिन है, बाकी सब सिर्फ वादों की दुकान, मोदी जी के साथ बढ़ रहा हिंदुस्तान."
16वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 82789, सपा को 42239 जबकि आजाद समाज पार्टी को 2791 वोट मिले हैं. अभी तक 131495 वोटों की गिनती हुई है. भाजपा अब 40550 वोटों से आगे.
17 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा 41,724 वोटों से आगे चल रही है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 87,328 और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 45,604 मिले हैं।
15वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 77975, सपा को 38760 जबकि आजाद समाज पार्टी को 2615 वोट मिले हैं. अभी तक 122777 वोटों की गिनती हुई है.
12वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 63958, सपा को 29451 जबकि आजाद समाज पार्टी को 1974 वोट मिले हैं. अभी तक 98125 वोटों की गिनती हुई है.
मंत्री ओपी राजभर ने मिल्कीपुर उपचुनाव के रुझानों पर प्रतिक्रिया दी। कहा- बहुत पहले कहा था, वहां की नब्ज टटोली थी। लोगों को विकास रूपी दूध चाहिए। विकास रूपी दुधारू गाय लेकर सरकार लड़ रही है। जनता दुधारू गाय को वोट दे रही है। अखिलेश यादव के पास कुछ कहने को नहीं बचा। देश की जनता मोदी पर विश्वास कर रही है। जनता मोदी के कामों पर विश्वास कर रही है।
13 राउंड की काउंटिंग हो गई है। भाजपा जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। हर राउंड में लीड बढ़ रही है। भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 36810 से आगे चल रहे हैं।
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा, "मिल्कीपुर का सकारात्मक परिणाम इस बात का प्रतीक है कि समाजवादी पार्टी का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा है। उस समय अफवाहों के कारण कई इलाके प्रभावित हुए थे लेकिन अब मिल्कीपुर ने वास्तविकता में भाजपा के काम को स्वीकार किया है...… pic.twitter.com/2V4olzIo4B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा, "मिल्कीपुर का सकारात्मक परिणाम इस बात का प्रतीक है कि समाजवादी पार्टी का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा है। उस समय अफवाहों के कारण कई इलाके प्रभावित हुए थे लेकिन अब मिल्कीपुर ने वास्तविकता में भाजपा के काम को स्वीकार किया है... समाजवादी पार्टी को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए... दिल्ली में भी उनका (विपक्ष का) अहंकार टूट रहा है... भाजपा की सरकार बनने पर यमुना जी साफ होंगी..."
10वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 53193, सपा को 24588 जबकि आजाद समाज पार्टी को 1647 वोट मिले हैं. अभी तक 81727 वोटों की गिनती हुई है.
9वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 47216, सपा को 21763 जबकि आजाद समाज पार्टी को 1545 वोट मिले हैं. अभी तक 72606 वोटों की गिनती हुई है.
30 में से 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा की लीड बढ़ती जा रही है।भाजपा अब 25378 वोटों से आगे हो गई है।
छठे राउंड की भी गिनती पूरी हो गई है। भाजपा की बढ़त बरकरार है। भाजपा 15200 आगे चल रही है। भाजपा को 32121 और सपा को 17000 मिले हैं।
मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 17140 मतों से आगे. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजित प्रसाद से छठे राउंड में भी आगे.
5 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के अजीत प्रसाद को कुल मत 12850 मिले. भाजपा के चंद्रभान पासवान को कुल मत 27115 मिले हैं. 14265 मतों से चंद्रभान पासवान आगे चल रहे हैं.
33202 वोटों की गिनती पूरी, भाजपा को 21600, सपा को 9965 जबकि आजाद समाज पार्टी को 684 वोट मिले
#WATCH लखनऊ: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जनता परेशान हो गई है। इन्होंने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। ये स्वीकार्य नहीं है।… pic.twitter.com/YW2KpDF36K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जनता परेशान हो गई है। इन्होंने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। ये स्वीकार्य नहीं है। जनता ने भाजपा पर विश्वास दिखाया है। सपा और AAP को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में सपा का जो हाल हुआ है, दिल्ली में AAP का वही हाल होने वाला है।"
मिल्कीपुर में चार राउंड की गिनती पूरी हो गई है। 11635 वोटों से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं। भाजपा को 21600, सपा को 9965 और आजाद समाज पार्टी को 684 मिले हैं।
अभी तक की काउंटिंग में भाजपा को 17123, सपा को 7000 जबकि आजाद समाज पार्टी को 549 वोट मिले हैं. अभी तक 25407 वोटों की गिनती हुई है.
काउंटिंग के बीच आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सूरज चौधरी ने कहा- 'अवधेश प्रसाद को उनकी औकात पता लग जाएगी कि क्या है सूरज चौधरी'
चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा 24 सीटों पर आगे चल रही है, AAP 6 सीटों पर आगे है।
तीन राउंड की गिनती पूरी हो गई है। भाजपा अब 10177 वोट से आगे हो गई है।
दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 6500 वोटों से आगे हो गए हैं। पहले राउंड में 3995 वोट से आगे थे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद पीछे चल रहे हैं।
अभी तक की काउंटिंग में भाजपा को 6082, सपा को 2091 जबकि आजाद समाज पार्टी को 198 वोट मिले हैं. अभी तक 8602 वोटों की गिनती हुई है.
Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 6500 मतों से आगे है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजित प्रसाद से दूसरे राउंड में आगे हैं। बता दें कि यह लीड पहले 8000 हजार वोटों की थी, जो घटकर 6500 पर रह गई है।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है। मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं... समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश… pic.twitter.com/Wt8SvMPFYw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- मिल्कीपुर में भाजपा जीत रही है। समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है। प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है।
#WATCH अयोध्या: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे… pic.twitter.com/SxlKpuYzeJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।"
अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा 3995 वोट से आगे:अवधेश प्रसाद बोले- BJP ने चुनाव में बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ा
ब्यूरो: Delhi Election and Milkipur Bypoll Result Live: आज परिणामों का दिन था और शुरुआती रुझानों के साथ ही बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल था। दिन ढलते-ढलते शुरुआती रुझान अंतिम परिणामों में भी तब्दील हो गए। रिजल्ट ने भाजपा के दोनों हाथों में लड्डू थमा दिया है। दिल्ली के दंगल में झाड़ू को बिखेरकर अपना झंडा गाड़ दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ फैजाबाद की हार का बदला लेते हुए भाजपा ने मिल्कीपुर का किला भी फतेह कर लिया है। पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा मिल्कीपुर सीट खाली करने के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी।