Saturday 22nd of February 2025

Delhi Election-Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर में योगी की 'बम-बम' वहीं दिल्ली में भी BJP की प्रचंड जीत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 08th 2025 09:12 AM  |  Updated: February 08th 2025 05:40 PM

Delhi Election-Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर में योगी की 'बम-बम' वहीं दिल्ली में भी BJP की प्रचंड जीत

Feb 8, 2025 05:40 PM

हमने दिल्ली जीती जैसे देश जीत लिया, हमने मिल्कीपुर जीता जैसे उत्तर प्रदेश 2027 का जीत लिया- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "यह ऐतिहासिक जीत है और ऐतिहासिक दिन है। हमने दिल्ली जीती जैसे देश जीत लिया, हमने मिल्कीपुर जीता जैसे उत्तर प्रदेश 2027 का जीत लिया...सपा, AAP और कांग्रेस पार्टी समाप्तवादी पार्टी हैं...मोदी हैं तो मुमकिन है..."

Feb 8, 2025 04:06 PM

विजयी प्रत्याशी श्री चंद्रभानु पासवान जी को बधाई: सीएम योगी

मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की जीत पर सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी का आभार जताया है। 

Feb 8, 2025 04:04 PM

Milkipur Bypoll Result Live: चंद्रभानु पासवान 61639 वोटों के अंतर से जीते चुनाव

 30वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 145893, सपा को 84254 जबकि आजाद समाज पार्टी को 5439 वोट मिले हैं. अभी तक 242341 वोटों की गिनती हुई है. बता दें कि भाजपा के चंद्रभानु यह चुनाव 61710 वोटों के अंतर से जीते हैं. 

Feb 8, 2025 03:17 PM

Milkipur Bypoll Result Live: यह जीत बीजेपी की नहीं पीडीए के लोगों की है: अवधेश प्रसाद

फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "यह जीत बीजेपी की नहीं पीडीए के लोगों की है. श्री राम की नगरी में लोग अजीत प्रसाद के साथ हैं. आज चुनाव आयोग का रोल सबसे खराब रहा और इस बार जो हुआ वह बताने लायक नहीं है. 2027 में हम जवाब देंगे...यह जीत नहीं है."

Feb 8, 2025 03:16 PM

Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर में 28 राउंड की काउंटिंग पूरी, भाजपा 60 हजार वोटों से आगे

मिल्कीपुर में 28 राउंड की काउंटिंग पूरी, भाजपा के चंद्रभानु पासवान 139507 और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद 79210 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Feb 8, 2025 03:14 PM

Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर में 27 राउंड की काउंटिंग के बाद क्या स्थिति?

मिल्कीपुर में 27 राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान 59 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद 76082 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Feb 8, 2025 03:12 PM

Milkipur Bypoll Result Live: 25वें राउंड के बाद भाजपा काफी आगे

25वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 126066, सपा को 69124 जबकि आजाद समाज पार्टी को 4507 वोट मिले हैं. अभी तक 205364 वोटों की गिनती हुई है.

Feb 8, 2025 01:42 PM

ये झूठी जीत, जिन अफसरों ने घपलेबाजी की, सजा पाएंगे- अखिलेश यादव


Feb 8, 2025 01:22 PM

Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल

आपको बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर निर्णायक बढ़त को लेकर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के संभावित जीत पर भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच रंग और गुलाल उड़ रहा है. 

Feb 8, 2025 01:07 PM

मोदी हैं तो मुमकिन है, बाकी सब नामुमकिन है: केशव मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मोदी हैं तो मुमकिन है, बाकी सब नामुमकिन है! विकास मुमकिन है, आत्मनिर्भर भारत मुमकिन है, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मुमकिन है, वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती ताकत मुमकिन है, बाकी सब सिर्फ वादों की दुकान, मोदी जी के साथ बढ़ रहा हिंदुस्तान."

Feb 8, 2025 01:02 PM

Milkipur Bypoll Result Live: भाजपा मिल्कीपुर में 40 हजार वोटों से आगे

16वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 82789, सपा को 42239 जबकि आजाद समाज पार्टी को 2791 वोट मिले हैं. अभी तक 131495 वोटों की गिनती हुई है. भाजपा अब 40550 वोटों से आगे.

Feb 8, 2025 12:21 PM

Milkipur Bypoll Result Live: 17 राउंड की गिनती पूरी, भाजपा प्रत्याशी 41,724 वोटों से आगे

17 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा 41,724 वोटों से आगे चल रही है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 87,328 और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 45,604 मिले हैं।

Feb 8, 2025 11:56 AM

Milkipur Bypoll Result Live: 15वें राउंड की काउंटिंग के बाद कैसा है माहौल?

15वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 77975, सपा को 38760 जबकि आजाद समाज पार्टी को 2615 वोट मिले हैं. अभी तक 122777 वोटों की गिनती हुई है.         

Feb 8, 2025 11:46 AM

Milkipur Bypoll Result Live: 12वें राउंड के बाद सपा का हाल बेहाल

12वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 63958, सपा को 29451 जबकि आजाद समाज पार्टी को 1974 वोट मिले हैं. अभी तक 98125 वोटों की गिनती हुई है.       

Feb 8, 2025 11:35 AM

अखिलेश यादव के पास कुछ कहने को नहीं बचा- मंत्री राजभर

मंत्री ओपी राजभर ने मिल्कीपुर उपचुनाव के रुझानों पर प्रतिक्रिया दी। कहा- बहुत पहले कहा था, वहां की नब्ज टटोली थी। लोगों को विकास रूपी दूध चाहिए। विकास रूपी दुधारू गाय लेकर सरकार लड़ रही है। जनता दुधारू गाय को वोट दे रही है। अखिलेश यादव के पास कुछ कहने को नहीं बचा। देश की जनता मोदी पर विश्वास कर रही है। जनता मोदी के कामों पर विश्वास कर रही है।

Feb 8, 2025 11:09 AM

Milkipur Bypoll Result Live: हर राउंड में भाजपा की लीड बढ़ रही, 36810 वोटों से आगे

13 राउंड की काउंटिंग हो गई है। भाजपा जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। हर राउंड में लीड बढ़ रही है। भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 36810 से आगे चल रहे हैं।

Feb 8, 2025 11:09 AM

मिल्कीपुर ने भाजपा के काम को स्वीकर किया- भाजपा सांसद दिनेश शर्मा

भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा, "मिल्कीपुर का सकारात्मक परिणाम इस बात का प्रतीक है कि समाजवादी पार्टी का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा है। उस समय अफवाहों के कारण कई इलाके प्रभावित हुए थे लेकिन अब मिल्कीपुर ने वास्तविकता में भाजपा के काम को स्वीकार किया है... समाजवादी पार्टी को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए... दिल्ली में भी उनका (विपक्ष का) अहंकार टूट रहा है... भाजपा की सरकार बनने पर यमुना जी साफ होंगी..."

Feb 8, 2025 10:58 AM

Milkipur Bypoll Result Live: 10वें राउंड के बाद भाजपा ने बनाई बंपर लीड

 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 53193, सपा को 24588 जबकि आजाद समाज पार्टी को 1647 वोट मिले हैं. अभी तक 81727 वोटों की गिनती हुई है.

Feb 8, 2025 10:47 AM

Milkipur Bypoll Result Live: 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 47216 वोट मिले

9वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा को 47216, सपा को 21763 जबकि आजाद समाज पार्टी को 1545 वोट मिले हैं. अभी तक 72606 वोटों की गिनती हुई है.

Feb 8, 2025 10:26 AM

Milkipur Bypoll Result Live: 30 में से 9 राउंड की गिनती पूरी, भाजपा 25378 वोट से आगे

30 में से 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा की लीड बढ़ती जा रही है।भाजपा अब 25378 वोटों से आगे हो गई है।

Feb 8, 2025 10:10 AM

Milkipur Bypoll Result Live: छठे राउंड में सपा 15200 वोटों से पीछे

छठे राउंड की भी गिनती पूरी हो गई है। भाजपा की बढ़त बरकरार है। भाजपा 15200 आगे चल रही है। भाजपा को 32121 और सपा को 17000 मिले हैं।

Feb 8, 2025 10:08 AM

Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 17140 मतों से आगे

मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 17140 मतों से आगे. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजित प्रसाद से छठे राउंड में भी आगे. 

Feb 8, 2025 10:06 AM

Milkipur Bypoll Result Live: 5 राउंड की काउंटिंग के बाद भी सपा पीछे

5 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के अजीत प्रसाद को कुल मत 12850 मिले. भाजपा के चंद्रभान पासवान को कुल मत 27115 मिले हैं. 14265 मतों से चंद्रभान पासवान आगे चल रहे हैं. 

Feb 8, 2025 10:00 AM

Milkipur Bypoll Result Live: 33202 वोटों की गिनती पूरी

33202 वोटों की गिनती पूरी, भाजपा को 21600, सपा को 9965 जबकि आजाद समाज पार्टी को 684 वोट मिले

Feb 8, 2025 09:58 AM

सपा ने भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया- मंत्री दानिश आजाद

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जनता परेशान हो गई है। इन्होंने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। ये स्वीकार्य नहीं है। जनता ने भाजपा पर विश्वास दिखाया है। सपा और AAP को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में सपा का जो हाल हुआ है, दिल्ली में AAP का वही हाल होने वाला है।"

Feb 8, 2025 09:53 AM

Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर में चार राउंड की गिनती पूरी

मिल्कीपुर में चार राउंड की गिनती पूरी हो गई है। 11635 वोटों से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं। भाजपा को 21600, सपा को 9965 और आजाद समाज पार्टी को 684 मिले हैं।

Feb 8, 2025 09:38 AM

Milkipur Bypoll Result Live: अभी तक 25407 वोटों की गिनती पूरी

अभी तक की काउंटिंग में भाजपा को 17123, सपा को 7000 जबकि आजाद समाज पार्टी को 549 वोट मिले हैं. अभी तक 25407 वोटों की गिनती हुई है.    

Feb 8, 2025 09:35 AM

Milkipur Bypoll Result Live: 'अवधेश प्रसाद को उनकी औकात पता लग जाएगी...'

काउंटिंग के बीच आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सूरज चौधरी ने कहा- 'अवधेश प्रसाद को उनकी औकात पता लग जाएगी कि क्या है सूरज चौधरी'

Feb 8, 2025 09:33 AM

Delhi Elections Result Live Update:

चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा 24 सीटों पर आगे चल रही है, AAP 6 सीटों पर आगे है। 

Feb 8, 2025 09:31 AM

Milkipur Bypoll Result Live: तीन राउंड की गिनती पूरी

तीन राउंड की गिनती पूरी हो गई है। भाजपा अब 10177 वोट से आगे हो गई है।

Feb 8, 2025 09:27 AM

Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर सीट पर दूसरे राउंड की गिनती काउंटिंग पूरी

दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 6500 वोटों से आगे हो गए हैं। पहले राउंड में 3995 वोट से आगे थे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद पीछे चल रहे हैं।

Feb 8, 2025 09:25 AM

Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर सीट पर 8602 वोटों की गिनती पूरी

अभी तक की काउंटिंग में भाजपा को 6082, सपा को 2091 जबकि आजाद समाज पार्टी को 198 वोट मिले हैं. अभी तक 8602 वोटों की गिनती हुई है. 

Feb 8, 2025 09:22 AM

Milkipur Bypoll Result Live: भाजपा की लीड घटी

Milkipur Bypoll Result Live: मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 6500 मतों से आगे है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजित प्रसाद से दूसरे राउंड में आगे हैं। बता दें कि यह लीड पहले 8000 हजार वोटों की थी, जो घटकर 6500 पर रह गई है।

Feb 8, 2025 09:19 AM

मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही- ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- मिल्कीपुर में भाजपा जीत रही है। समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है। प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है।

Feb 8, 2025 09:18 AM

भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया- अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।"

Feb 8, 2025 09:14 AM

मिल्कीपुर में भाजपा 3995 वोट से आगे

अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा 3995 वोट से आगे:अवधेश प्रसाद बोले- BJP ने चुनाव में बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ा

ब्यूरो: Delhi Election and Milkipur Bypoll Result Live: आज परिणामों का दिन था और शुरुआती रुझानों के साथ ही बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल था। दिन ढलते-ढलते शुरुआती रुझान अंतिम परिणामों में भी तब्दील हो गए। रिजल्ट ने भाजपा के दोनों हाथों में लड्डू थमा दिया है। दिल्ली के दंगल में झाड़ू को बिखेरकर अपना झंडा गाड़ दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ फैजाबाद की हार का बदला लेते हुए भाजपा ने मिल्कीपुर का किला भी फतेह कर लिया है। पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा मिल्कीपुर सीट खाली करने के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network