ब्यूरो: New Delhi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर कूटनीतिक वार किया है। भारत ने अब पाकिस्तान से आने और वहां जाने वाली चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। इसका अर्थ है कि अब कोई चीज किसी भी तरह से पाकिस्तान से भारत नहीं आएगी और न ही भारत से कोई चीज पाकिस्तान भेजी जाएगी। वाणिज्य मंत्रालय ने सरकार के फैसले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब पाकिस्तान से आयात-निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत ने पहले प्रत्यक्ष व्यापार रोक दिया था। हालांकि, सरकार ने अब सभी तरह के अप्रत्यक्ष व्यापार को भी रोकने का फैसला किया है। पाकिस्तान के लिए भारत सरकार का यह फैसला बड़ा झटका है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा उन वस्तुओं की सूची तैयार की जा रही है, जिनका भारत अब आयात या निर्यात नहीं करेगा।
वाणिज्य मंत्रालय ने इस आदेश के बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस अधिसूचना में कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान से किसी भी उत्पाद के आयात और निर्यात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है, चाहे वह प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष। पहलगाम हमले के बाद भारत ने वाघा-अटारी क्रॉसिंग को पहले ही बंद कर दिया है। दोनों देशों के पास एक-दूसरे के साथ व्यापार करने का कोई और रास्ता नहीं था।
Govt of India led by PM Shri @narendramodi has decided • No imports from Pakistan• No Indian Ships shall visit any Pakistan port.• No Pakistani ship shall enter any Indian port • No inbound mails & parcel from Pakistan through air or surface routesThe message is loud… pic.twitter.com/ybuTHCq67v
— Captain Brijesh Chowta ಕ್ಯಾಪ್ಟನ್ ಬ್ರಿಜೇಶ್ ಚೌಟ (@CaptBrijesh) May 3, 2025
आपको बता दें कि पाकिस्तान से सबसे ज्यादा आयात दवाइयों, फलों और तिलहनों का होता है। 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी सामानों पर 200% शुल्क लगाया था, जिसके बाद से इसमें कमी आई है। शोध के अनुसार, 2024-2025 में सभी आयातों में इसका हिस्सा 0.0001% से भी कम होगा। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बैसरन में आतंकवादियों ने एक नेपाली पर्यटक और एक स्थानीय टट्टू गाइड संचालक सहित कम से कम 26 नागरिकों की हत्या कर दी। इस हमले में शामिल आतंकियों के पाकिस्तान के साथ आतंकी संबंधों के सामने आने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हुए हैं।
भारत सरकार ने हवाई और सतही मार्गों के माध्यम से पाकिस्तान से आने वाले सभी श्रेणियों के मेल और पार्सल के आदान-प्रदान को निलंबित करने का निर्णय लिया है: संचार मंत्रालय pic.twitter.com/573uiJJVnf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
इसके साथ ही भारत सरकार ने हवाई और सतही मार्गों के माध्यम से पाकिस्तान से आने वाले सभी श्रेणियों के मेल और पार्सल के आदान-प्रदान को निलंबित करने का निर्णय लिया है।