Fri, Oct 11, 2024

यूपी में आई फ्लू ने दी दस्तक! लखनऊ में बढ़ रहे मरीज, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Reported by:  PTC News Desk   Edited By  Shagun Kochhar -- July 31st 2023 05:20 PM
यूपी में आई फ्लू ने दी दस्तक! लखनऊ में बढ़ रहे मरीज, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

यूपी में आई फ्लू ने दी दस्तक! लखनऊ में बढ़ रहे मरीज, सरकार ने जारी की गाइडलाइन (Photo Credit: File)

लखनऊ: बारिश और उमस के बीच इन दिनों आई फ्लू का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। देश भर में आई फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अचानक बढ़ रहे आई फ्लू के मामलों से लोगों में डर भी बढ़ता जा रहा है। यूपी सरकार की ओर से सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए गए हैं। 


लखनऊ के मोहनलालगंज सीएचसी के अंतर्गत आने वाले कई गांवों के लोग आई फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण बच्चों में फैल रहा है। सीएचसी की ओपीडी में रोजाना दर्जनों मरीज आंखों की समस्याओं से परेशान होकर पहुंच रहे हैं। सभी की समस्याएं लगभग एक जैसी हैं। आंखों में पानी आना, दर्द और खुजली....!


आई फ्लू के बढ़ते मामलों और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन पर पीटीसी न्यूज संवाददाता जय कृष्ण ने सीएचसी अधीक्षक डॉ अशोक कुमार से बातचीत की। 


सीएचसी अधीक्षक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि आई फ्लू आंखों का इन्फेक्शन है। इसे कंजंक्टिवाइटिस, पिंक आई, रेड आई भी कहते हैं। वैसे आमतौर की भाषा में इसे आंखों का आना बोलते हैं। आंखों में यह इन्फेक्शन, कंजंक्टिवा की सूजन का कारण बनता है। कंजंक्टिवा क्लियर लेयर होती है, जो आंख के सफेद भाग और पलकों की आंतरिक परत को कवर करती है। इसमें आंखों के सफेद हिस्से में इन्फेक्शन फैल जाता है। जिससे पेशेंट को देखने में काफी परेशानी होती है। यह इन्फेक्शन पैदा करने वाले वायरस की वजह से किसी को भी हो सकता है।


सीएचसी अधीक्षक डॉ अशोक कुमार के मुताबिक यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। मान लीजिए, एक आंख में कंजंक्टिवाइटिस है। उसे हाथ से छूने के बाद उसी हाथ से दूसरी आंख छू ली, तो ये उसमें भी हो जाएगा। अगर उसी हाथ से आपने दूसरे व्यक्ति को छू लिया, तो उसमें भी इसके होने का रिस्क बढ़ जाता है। यही वजह है जो आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।


आई फ्लू के लक्षण-

आंखों का लाल होना, आंखों से पानी बहना, आँखों में खुजली, जलन, पलकों का ज्यादा झपकना भी आई फ्लू के लक्षण हैं। आई फ्लू में आँखों में इन्फेक्शन हो जाता है, इसे कंजंक्टिवाइटिस, पिंक आई, रेड आई भी कहते हैं। इसे आँखों का आना भी बोलते हैं। बरसात के मौसम में ये परेशानी ज़्यादा बढ़ती है। एक-दूसरे से भी फैलता है आई फ्लू।


बचाव के लिए ये ज़रूरी उपाय करें

आँखों को बार-बार रगड़े या छुए नहीं, आँखों से पानी आने पर किसी साफ कपड़े से ही साफ करें, दिन में दो-तीन बार गर्म रुमाल से सिकाई करें, कोशिश करिए घर से बाहर न निकलना हो, अगर निकले तो चश्मा लगा लें, अगर आपको आई फ्लू है तो ख़ुद को आइसोलेट (अकेला) रखें। यह सामान्यतः तीन से चार दिनों में ठीक हो सकता है। ज्यादा परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर की सलाह लें।


मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ अशोक कुमार के मुताबिक यूपी सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जहां संक्रमण की दर ज्यादा है, वहां कैंप लगाकर दवाइयां बांटी जा रही हैं। सीएचसी में आने वाले लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो