Saturday 29th of March 2025

CM योगी पर बन रही फिल्म का पहला लुक आया सामने, जानें बड़े पर्दे पर कब रिलीज होगी फिल्म?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 26th 2025 06:00 PM  |  Updated: March 26th 2025 06:00 PM

CM योगी पर बन रही फिल्म का पहला लुक आया सामने, जानें बड़े पर्दे पर कब रिलीज होगी फिल्म?

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म "अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी" का पहला लुक सार्वजनिक कर दिया गया है। सम्राट सिनेमैटिक्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 में वैश्विक स्तर पर हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

फिल्म का कथानक और विषय  

इस बायोपिक में योगी आदित्यनाथ के जीवन के मुख्य पहलुओं को दिखाया जाएगा, जिसमें उनके शुरुआती साल, संन्यास, नाथपंथी योगी के रूप में उनका विकास और उत्तर प्रदेश के सबसे शक्तिशाली राजनेताओं में से एक के रूप में उनका उदय शामिल है। शांतनु गुप्ता के उपन्यास "द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर" ने फिल्म के लिए प्रेरणा का काम किया।

योगी आदित्यनाथ का किरदार कौन निभा रहा है?  

फिल्म में योगी आदित्यनाथ का किरदार अभिनेता अनंत जोशी ने निभाया है। इसके अलावा, प्रसिद्ध अभिनेता परेश रावल, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा सिंह और सरवर आहूजा भी प्रमुख भूमिकाएँ निभाएँगे।

संगीत और निर्देशन  

प्रसिद्ध महारानी 2 के फिल्म निर्माता रवींद्र गौतम फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। मीत ब्रदर्स संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं, और दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे पटकथा लिख रहे हैं।

फिल्म को क्या खास बनाएगा?  

इसमें योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की कठिनाइयों को दर्शाया जाएगा। फिल्म में एक्शन, इमोशन, ड्रामा और त्याग का अद्भुत संतुलन होगा। दर्शक इस जीवनी से समाज, राजनीति और धर्म की बदलती गतिशीलता के बारे में भी जानेंगे।

 

यह कहाँ और कब उपलब्ध होगी?  

2025 में फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज़ होगी और हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध होगी। जो लोग योगी आदित्यनाथ के जीवन से प्रेरणा पाते हैं, उन्हें यह फिल्म एक शानदार सिनेमाई अनुभव लग सकती है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network