Operation Sindoor LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर में कब क्या हुआ? सेना ने दी पूरी डिटेल, PM आवास पर चल रही है मीटिंग
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। pic.twitter.com/RnTrdvR9N5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। pic.twitter.com/ZRW3ZqInfF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई
#WATCH रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7, एलकेएम से रवाना हुए। pic.twitter.com/1KVLJsXPtk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7, एलकेएम से रवाना हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित हुई
#WATCH आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान में मुरीदके के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "रात के करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया...सब कुछ तबाह हो गया।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
(सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/mp4Z8DxiG7
पाकिस्तान के मुरीदके में एक स्थानीय व्यक्ति ने भारत के आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का विवरण देते हुए कहा, "चार ड्रोन आए...हर जगह दहशत फैल गई". एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "रात के करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए, और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया...सब कुछ तहस-नहस हो गया."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7, एलकेएम के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/A55XQp1GBC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे
#WATCH दिल्ली | #OperationSindoor | कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए। pic.twitter.com/7mjDqXOGAQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हिफाजत कर सकता है। लेकिन भारत रुक जाता है तो हम भी रुक जाएंगे। अगर भारत पीछे हटने को तैयार है तो हम भी कदम नहीं उठाएंगे। पाकिस्तान अपनी तरफ से शांति का प्रस्ताव रख रहा है और तनाव को बढ़ने से रोक रहा है।
#WATCH दिल्ली: #OperationSindoor | विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी...उन्होंने… pic.twitter.com/YVm0MEcgJk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी...उन्होंने लोगों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मारी। परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया और उन्हें नसीहत दी गई कि वो वापस जाकर इस संदेश को पहुंचा दें। यह हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही सामान्य स्थिति को बाधित करने के उद्देश्य से किया गया था..."
ब्यूरो: Operation Sindoor LIVE Updates: पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। पहलगाम आतंकी हमले के बदले में भारतीय सेना ने मिशन सिंदूर लॉन्च किया और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। अब यह भी सामने आया है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को इस ऑपरेशन का नाम दिया था। पीएम मोदी ने खुद ही भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का नाम ‘मिशन सिंदूर’ रखा था।