ब्यूरो: वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। ऐसे में उनके सुशासन के मॉडल से प्रेरणा लेते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत जी शामिल होंगे, जो सुशासन और विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अखिल भारतीय संयोजक श्री गोपाल आर्य जी, 'प्रकृति भी प्रगति भी' पर अपनी बात रखेंगे। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक जी, 'सुशासन यानी कदमताल' पर चर्चा करेंगे। इस दौरान पाञ्चजन्य के संपादक श्री हितेश शंकर जी भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जहां उनके साथ पाञ्चजन्य के प्रबंध निदेशक श्री अरुण गोयल जी भी उपस्थित रहेंगे। वहीं प्रख्यात विचारक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राम माधव जी, 'नया विश्व और भारत उदय' पर अपनी बात रखेंगे।
कार्यक्रम में प्रसार भारती के अध्यक्ष श्री नवीन सहगल जी, 'सुशासन का अटल संकल्प' पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। गुजरात से विधायक श्रीमती रिवाबा जडेजा जी भी उपस्थित रह़ेंगी, जो "शक्ति" सुशासन' पर बात करेंगी। सुशासन में सहकारिता के महत्व पर अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जयेन मेहता जी, 'सहकार असरकार' पर अपना अनुभव साझा करेंगे। भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के प्रतिष्ठित निर्माता-निर्देशक श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी, से 'सुशासन में धर्म' विषय पर चर्चा होगी।
इनके अलावा भी कई हस्तियां सुशासन और विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखेंगी। कार्यक्रम में संस्कार भारती की ओर से गोवा के पारंपरिक नृत्य और वाद्यकौशल की प्रस्तुति भी की जाएगी।
'सागर मंथन सुशासन संवाद 2024' कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार 24 दिसंबर 2024 को दक्षिणी गोवा स्थित नोवाटेल डोना सिल्विया में होगा। जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक है। इस कार्यक्रम को पाञ्चजन्य के फेसबुक और यूट्यूब पर भी लाइव देखा जा सकेगा।