Wed, Oct 04, 2023

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन, 3 लोगों की मौत, 17 लापता

By  Shagun Kochhar -- August 5th 2023 03:27 PM
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन, 3 लोगों की मौत, 17 लापता

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन, 3 लोगों की मौत, 17 लापता (Photo Credit: File)

रुद्रप्रयाग: जिले के गौरीकुंड में भूस्खलन हुआ. इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग लापता हैं. वहीं भूस्खलन के चलते मलबा सड़क किनारे आ गया और वहां बनी दो दुकानें और ढाबे बह गए. 


वहीं इस हादसे के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के 100 जवानों ने तलाशी अभियान चलाया. वहीं लापता लोगों को ढूंढने के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई.


गौरतलब है कि पहाड़ से आए भारी मलबे में सड़क किनारे बनी 2 दुकानें और ढाबे बह गए. इन दुकानों और ढाबों में 4 स्थानीय लोग और 16 नेपाली मूल के लोग थे. वहीं उत्तराखंड जिला प्रशासन ने बताया कि एसडीआरएफ की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 


वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 17 लोगों के लापता होने की खबर है. बचाव कार्य जारी है. सभी एजेंसियां मौके पर हैं. अभी हमारी प्राथमिकता लापता लोगों को ढूंढना है. प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जा रही है.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो