Wed, Sep 27, 2023

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त किये गए अजय राय

By  Shagun Kochhar -- August 17th 2023 06:58 PM
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त किये गए अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त किये गए अजय राय (Photo Credit: File)

ब्यूरो: कांग्रेस संगठन में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ट नेता अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.


कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई का अध्यक्ष बना दिया है. वहीं पार्टी ने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है. इसी के साथ ही रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव की कमान सौंपी है.


विधायक अजय राय की बात करें तो अजय राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. अब अजय राय को बृजलाल खाबरी की जगह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये नियुक्तियां की हैं.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो