Monday 25th of November 2024

किसानों को बड़ी सौगात, यूपी में 1.86 करोड़ किसानों को मिली सम्मान निधि

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 27th 2023 03:46 PM  |  Updated: July 27th 2023 05:06 PM

किसानों को बड़ी सौगात, यूपी में 1.86 करोड़ किसानों को मिली सम्मान निधि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए आज अच्छा दिन था. दरअसल, पीएम मोदी ने गुरुवार को राजस्थान से किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त ट्रांसफर की है. वहीं इसका फायदा सबसे ज्यादा यूपी को हुआ है.

पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर से 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की किश्त ट्रांसफर की. पीएम ने किश्त के लगभग 18,000 करोड़ रुपये जारी किए. वहीं उत्तर प्रदेश में 1.86 करोड़ किसानों को इस निधि का फायदा हुआ है. वहीं इससे उन किसानों को फायदा हुआ जिनके कागजों में किसी न किसी त्रुटि के कारण पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिल पा रही थी, वहीं अब इन किसानों के कागजों को ठीक करवाया जाएगा.

बता दें, आज देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत हुई है. इन केंद्रों से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में किसानों की मुश्किलों को हल करने के लिए 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्रों को समर्पित किया जा रहा है. इनके जरिए खेती से जुड़ी हर जानकारी, हर योजना की सूचना, उसे लाभ आदि के जरिए बताया जाएगा. आज देश के करोड़ों किसानों को करीब 18ए000 करोड़ रुपये की राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी गई है जो सीधा उनके खाते में आ रही है.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network