Sunday 19th of January 2025

रामपुर से बड़ी खबर, हेट स्पीच मामले में आजम खान दोषी करार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 15th 2023 01:55 PM  |  Updated: July 15th 2023 03:18 PM

रामपुर से बड़ी खबर, हेट स्पीच मामले में आजम खान दोषी करार

रामपुर: रामपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. हेट स्पीच मामले में आजम खान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हेट स्पीच मामले में आजम खान को दोषी करार कर दिया गया है.

कोर्ट के फैसले के बाद सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आजम खान को हेट स्पीच मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है.  वहीं हेट स्पीच मामले में आजम खान को 2 साल की सजा सुनाई गई है.

2019 का है मामला

बता दें शहजादनगर के धमोरा में 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिया आजम खान ने आपत्तिजनक भाषण दिया था. एक चुनावी जनसभा में उन्होंने आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थी. इसी लेकर एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने शहजादनगर थाने में मामला दर्ज कराया था. वहीं आजम खान का ये भाषण सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network