Wed, Oct 04, 2023

BJP सांसद हरिद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव, तारीखों का ऐलान

By  Shagun Kochhar -- August 22nd 2023 06:00 PM
BJP सांसद हरिद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव, तारीखों का ऐलान

BJP सांसद हरिद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव, तारीखों का ऐलान (Photo Credit: File)

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के राज्यसभा सांसद के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव होगा. वहीं उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.


15 सितंबर को होगा चुनाव

सांसद हरिद्वार दुबे के निधन से खाली हुई सीट पर 15 सितंबर को उपचुनाव होगा. वहीं नामांकन की प्रक्रिया 29 अगस्त को शुरू होगी और 5 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं 8 सितंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. वहीं 15 सितंबर को भी वोटों की गिनती भी होगी.


बता दें, बीजेपी के सांसद हरिद्वार दुबे का 26 जून को निधन हो गया था. उन्होंने 74 साल की उम्र में दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. दुबे संघ के पुराने कार्यकर्ता थे. वो बीजेपी के दो बार विधायक रह चुके थे. हरिद्वार दुबे वित्त राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. दुबे 2020 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गए थे.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो