यूपी में होगा उपचुनाव, इस सीट पर 5 सितंबर को होगी वोटिंग (Photo Credit: File)
ब्यूरो: यूपी में उपचुनाव का ऐलान हो गया है. ये उपचुनाव घोसी विधानसभा सीट पर होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की थी.
5 को वोटिंग 8 को नतीजे
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं 17 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितंबर को रिजल्ट आएगा.
कैसे खाली हुई सीट?
दरअसल, घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के दारा सिंह विजय हुए थे, लेकिन दारा सिंह के समाजवादी पार्टी से इस्तीफे के बाद घोसी विधानसभा सीट खाली हो गई. जिसपर चुनाव आयोग ने उपचुनाव करवाने के घोषणा की.
बता दें समाजवादी पार्टी छोड़ कर दारा सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. साथ ही घोसी सीट से इस्तीफा दे दिया.