Friday 22nd of November 2024

प्रतापगढ़ में गरजे CM योगी, बोले- पिछली सरकारों ने ऑटो-ट्रैक्टर लिमिटेड को किया बंद, हम बना रहे इंडस्ट्रियल पार्क

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  May 01st 2023 07:31 PM  |  Updated: May 01st 2023 07:31 PM

प्रतापगढ़ में गरजे CM योगी, बोले- पिछली सरकारों ने ऑटो-ट्रैक्टर लिमिटेड को किया बंद, हम बना रहे इंडस्ट्रियल पार्क

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रतापगढ़ में निकाय चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने विपक्षियों पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आंवले के जरिये लोगों की सेहत सुधारने वाले प्रतापगढ़ के विकास को भाई-बहन की जोड़ी और बुआ-बबुआ की पार्टियों ने कुंद कर दिया था, जिससे आंवले की खेती बंद हो गयी। इतना नहीं यहां की पहचान ऑटो ट्रेक्टर लिमिटेड एटीएल को बंद कर दिया। प्रतापगढ़ के बारे में कहा जाता था कि ना साै पढ़ा ना एक प्रतापगढ़ा यानी 100 पढ़े लिखों पर एक प्रतापगढ़ का व्यक्ति भारी पड़ता था, लेकिन उसकी पहचान को खत्म किया गया। यहां के विकास कार्यों को ठप कर दिया गया। यहां फिरौती की वसूली की जाने लगी थी, रंगदारी का धंधा शुरू हो गया था, व्यापारी परेशान थे तो बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। 

कांग्रेस, सपा, बसपा ने प्रदेश को बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कोर कसर 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि नौजवान जिनको स्कूल जाना चाहिए था, उनके हाथों में तमंचे पकड़ाए जाने लगे। कांग्रेस, सपा, बसपा ने कुछ इस तरह पूरे प्रदेश को बर्बाद करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वहीं डबल इंजन की सरकार बंद एटीएल के स्थान पर इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है। सीएम ने कहा कि राम वन गमन पथ अयोध्या से प्रतापगढ़ होते हुए चित्रकूट के लिए जा रहा है, इसको फोरलेन के रूप में बनाने की कार्रवाई डबल इंजन की भाजपा की सरकार कर रही है। गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक पहुंच रहा है। हमारा प्रयास है कि 2025 तक प्रयागराज के कुंभ के पहले इसे पूरा कर लिया जाए ताकि आवागमन आसान हो जाए। इतना ही नहीं यहां के बाईपास के विस्तार को स्वीकृति दे दी गई है। कोई सोचता था कि प्रतापगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज होगा, आज प्रतापगढ़ का अपना मेडिकल कॉलेज है। आंवला जिसने वैश्विक मंच पर प्रतापगढ़ को पहचान दिलाई थी, वह आंवला फिर से वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट का हिस्सा बना है। वहीं सरकार ने तय किया है कि आंवले की खेती के माध्यम से यहां के नौजवानों को रोजगार और किसानों की आमदनी बढ़ाएंगे। 

युवाओं के टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा 

सीएम ने कहा कि विकास से जुड़कर डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के हर गरीब को में मकान, शौचालय, रसोई गैस के कनेक्शन, बिजली का कनेक्शन, हर घर नल योजना के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस ने युवाओं के हाथों में तमंचे पहुंचाने का काम किया था। सीएम ने कहा कि हमने युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं टैबलेट देने का काम किया है। इतना ही नहीं उसके टैलेंट को तकनीक से जोड़ करके टेक्नोलॉजी की नॉलेज और ट्रेनिंग देकर युवाओं को स्मार्ट बनाया जा रहा है। पिछली सरकारों के समय में शहर कूड़े का ढेर हुआ करते थे, हमने कहा कि शहर की पहचान कूड़े के ढेर से नहीं स्मार्ट सिटी और स्वच्छता के साथ होनी चाहिए। पहले नगरों की पहचान शोहदों के आतंक से होती थी आज सेफ सिटी बन रही है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास के साथ सबके विश्वास और सब के प्रयास को लेकर के चल रही है। हमने तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है इसलिए मैं डबल इंजन की सरकार के साथ ट्रिपल इंजन को जोड़ने के लिए आप सभी से अपील करने के लिए आया हूं। 

सीएम ने कहा कि अकेले प्रतापगढ़ में 10165 आवास, 4595 पटरी व्यवसायियों को प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का लाभ दिया गया। इसी तरह 14600 निराश्रित महिला, 7200 दिव्यांगजन, 11500 से अधिक वृद्धजनों को 12 हजार रुपये सालाना पेंशन की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। वहीं नगर पालिका बेल्हा और नगर पंचायत मानिकपुर, अंतू, रामपुर, कटरा, लालगंज, मेदनीगंज का सीमा विस्तार किया गया है। अब आपकी बारी है नगर निकायों में फुल मेजॉरिटी का बोर्ड बने इसके लिए बीजेपी आपके पास आई है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network