Tuesday 13th of January 2026

गाजियाबाद: 26 पार्षदों की पार्षदी पर मंडरा रहा खतरा! गड़बड़ी का लगा आरोप

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 29th 2023 01:18 PM  |  Updated: July 29th 2023 01:18 PM

गाजियाबाद: 26 पार्षदों की पार्षदी पर मंडरा रहा खतरा! गड़बड़ी का लगा आरोप

गाजियाबाद: नगर निगम के 2 दर्जन से ज्यादा पार्षदों पर पार्षदी जाने का खतरा मंडरा रहा है. जिन पार्षदों ने चुनाव के दौरान गलत सूचनाएं दी अब वो फंसते हुए नजर आ रहे हैं. क्या है पूरा मामला यहां पढ़ें...

दरअसल, तीन महीने पहले हुए नगर निगम चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करते समय जिन पार्षदों ने तथ्यों को छुपाया, अधूरी जानकारी दी या फिर गलत जानकारी दी. उन पर अब निगम कार्रवाई करेगा. वहीं ये आरोप जीते हुए पार्षदों के खिलाफ उन्हीं के वार्ड से हारे हुए प्रत्याशियों ने लगाया है.

26 पार्षदों पर लगा आरोप

बता दें 26 पार्षदों पर निर्वाचन के दौरान नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए दस्तावेजों में गड़बड़ी और सूचनाएं छुपाने का आरोप लगा है. वहीं इन आरोपों के सही पाए जाने पर इन पार्षदों का पद से हटना तय माना जा रहा है. पार्षदों पर चुनाव प्रक्रिया के नामांकन के दौरान जाति प्रमाण पत्र और संपत्ति सहित अन्य तथ्यों की झूठी जानकारी देने का आरोप है. हालांकि चुनाव के दौरान कई प्रत्याशियों के नामांकन खारिज भी हुए थे, लेकिन आरोप है कि इन पार्षदों की झूठी जानकारी का उस समय पता नहीं चल पाया था.

क्या कहती हैं मेयर?

वहीं दूसरी ओर मेयर ने उन सभी पार्षदों का फेवर लेते हुए कहा है कि ये सब शरारती तत्वों का काम जो सदन में किसी तरह घुसना चाहते हैं.

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network