Sunday 19th of January 2025

फर्रुखाबाद के इस गांव ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान, जानिए क्या है वजह...

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  April 21st 2023 01:55 PM  |  Updated: April 21st 2023 01:55 PM

फर्रुखाबाद के इस गांव ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान, जानिए क्या है वजह...

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में कई गांव ऐसे हैं जिनकी सुध जनप्रतिनिधि उस समय लेते हैं जब चुनाव आते हैं. यही वजह है कि कई बार चुनाव बहिष्कार के मामले भी सामने आते हैं. वहीं इस बार के नगर निकाय चुनाव में भी ऐसे कई मामले देखने को मिल रहे हैं. ताजा मामला फर्रुखाबाद जिले के भोलेपुर गांव का है.

भोलेपुर गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

भोलेपुर गांव के लोगों ने मतदान का सामूहिक बहिष्कार करने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण तालाब का सौंदर्यीकरण नहीं से नाराज हैं. इसी के चलते ग्रामीणों ने अपने घरों के आगे 'तालाब का सौंदर्यीकरण नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर लगाए है.

फर्रुखाबाद जिले के फर्रुखाबाद तहसील के ग्राम भोलेपुर नगर पालिका क्षेत्र में आता है. फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भोलेपुर में एक तालाब है. जिसको स्थानीय निवासियों ने चारों तरफ से कब्जा करना शुरू कर दिया है. वहीं पूरे मोहल्ले के घरों की गंदगी उस तालाब में फेंकी जा रही है. 

तालाब में फैली गंदगी से फैल रही बीमारियां

इस तालाब में गंदगी होने से गांव में मच्छर भी बढ़ने लगे हैं और तालाब के पास से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. कई सालों से तालाब की सफाई नहीं हुई है इसका अंदाजा तालाब में फैली गंदगी से लगाया जा सकता है.

क्या कहते हैं ग्रामीण?

ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में पुराना तालाब है जिसकी अभी तक सफाई नहीं हुई है जो आए दिन बीमारियों का कारण बन रहा है. इन्हीं सब समस्याओं को लेकर लोगों ने मतदान में बहिष्कार करने की घोषणा की है. जब तक गांव की समस्याओं का हल नहीं होगा तब तक मतदान का बहिष्कार किया जाएगा.

अधिकारियों से लगाई जा चुकी है गुहार

पहले भी कई बार समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि हर बार चुनाव के दौरान समस्या दूर करने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है. इसी के चलते थक हारकर ग्रामीणों ने इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला कर लिया. 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network