Friday 22nd of November 2024

कानपुर: वोटिंग के दौरान कांग्रेस-बीजेपी में विवाद, प्रत्याशी का वोट के लिए गिड़गिड़ाते वीडियो वायरल, सपा ने की EVM का बटन खराब होने की शिकायत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  May 11th 2023 04:57 PM  |  Updated: May 11th 2023 04:57 PM

कानपुर: वोटिंग के दौरान कांग्रेस-बीजेपी में विवाद, प्रत्याशी का वोट के लिए गिड़गिड़ाते वीडियो वायरल, सपा ने की EVM का बटन खराब होने की शिकायत

कानपुर- कानपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. वहीं दोपहर 1 बजे तक 23.51% मतदान हो चुका है. वहीं कानपुर से वोटिंग के दौरान दो वीडियो सामने आई है जोकी कई सवाल खड़े कर रही हैं.

वोटिंग के दौरान बीजेपी के पूर्व पार्षद पर विवादित पर्चे बंटवाने का आरोप

कानपुर में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों को बीच में झड़प देखने को मिली. ये मामला गोविंद नगर के सरस्वती प्लेवेज मतदान सेंटर के वार्ड 48 का है. जहां दोनों पार्टियों के समर्थक आमने-सामने हो गए और जमकर हंगामा हुआ. दरअसल कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी पर मतदान में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाता. कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया कि बीजेपी के पूर्व पार्षद देवेद सब्बरवाल चुनाव के दौरान विवादित पर्चे बंटवा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पार्टी के समर्थकों को हटाया और मामला शांत करवाया. 

बीजेपी मेयर प्रत्याशी वोट के लिए गिड़गिड़ाते आई नजर!

वहीं कानपुर से ही एक वीडियो सामने आया है जो अपने आप में ही हैरान करने वाला है. यहां बीजेपी मेयर प्रत्याशी वोट के लिए गिड़गिड़ाते हुए दिखाई दी हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रत्याशी सिंधी समाज के वोटरों से हांथ जोड़कर बोलती हुई नजर आ रही है कि 'पैर छूती हूं अभी वोट दो, बत्तमीज कार्यकर्ताओं को बाद में सबक सिखाउंगी'. इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सिंधी समाज के लोगों को घर में घुसकर पीटने का भी आरोप लगा है. 

सपा विधायक का आरोप, मशीन में हमारे प्रत्याशी का बटन बंद

वहीं सपा विधायक ने शिकायत की है. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने आरोप लगाया कि ईवीएम में उनकी प्रत्याशी वंदना बाजपेई के नाम के आगे का बटन काम ही नहीं कर रहा है और सभी विधानसभाओं में यही समस्या आ रही है. जिससे वो खासा नाराज नजर आए.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network