Sunday 19th of January 2025

UP Cabinet Meeting: यूपी कैबिनेट में 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सस्ती होगी 5जी सेवा, निजी निवेश को मिलेगा बढ़ावा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 01st 2023 05:17 PM  |  Updated: August 01st 2023 05:17 PM

UP Cabinet Meeting: यूपी कैबिनेट में 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सस्ती होगी 5जी सेवा, निजी निवेश को मिलेगा बढ़ावा

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की अध्यक्षता की. वहीं इस कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

वहीं बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस वार्ता की. कृषि मंत्री ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में 33 प्रस्तावों को रखा गया था, वहीं 32 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है.

5 जी सेवाएं होंगी सस्ती

उन्होंने बताया कि अब उत्तर प्रदेश में 5 जी को बढ़ावा मिलेगा. अब लोगों को 5 जी की सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी. 

कैबिनेट से पास हुए प्रस्ताव-

-पर्यटन विभाग के बंद और घाटे में चल रहे आवास गृह को पीपीपी मोड पर विकसित और संचालित करने के संबंध में पास किया गया.

-प्राचीन धरोहर भवनों को पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज पर्यटन इकाइयों के रूप में विकसित किए जाने के संबंध में भी पास किया गया प्रस्ताव.

-उत्तर प्रदेश जल आधारित पर्यटन एवं सहायक क्रीड़ा नीति 2023 के संबंध में प्रस्ताव पास.

-तहसील सदर जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र के विकास के लिए पर्यटन विभाग के नाम भूमि दर्ज कराए जाने के संबंध में पास हुआ प्रस्ताव.

-उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 को पारित कराने के संबंध में प्रस्ताव पर लगी मुहर.

-अयोध्या शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 40 मेगावॉट क्षमता की सोलर विद्युत उत्पादन परियोजना की स्थापना के लिए जनपद अयोध्या में भूमि की उपलब्धता के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास.

-उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022 और उत्तर प्रदेश जैव ऊर्जा नीति 2022 के अन्तर्गत सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए निवेशकों को भूमि उपलब्ध कराई जाने के संबंध में भी प्रस्ताव को मिली मंजूरी.

-प्रदेश में वाहनों की तकनीकी स्वस्थता को सुनिश्चित किए जाने के लिए वाहनों की जांच के लिए स्वचालित परीक्षण स्टेशन, एटीएसद्ध की स्थापना के प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी.

-कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत सेंटर फॉर एडवांस मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च फॉर कैंसर प्रारंभ किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास.

-पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान पार्क योजना के अंतर्गत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना और भूमि हस्तांतरण के संबंध में प्रस्ताव पास.

-उत्तर प्रदेश फार्मास्यूटिकल एवं चिकित्सा उपकरण उद्योग नीति 2023 का प्रस्ताव पास.

-कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अधिनियम 1958 का अग्रसर संशोधन करने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास.

-बस्तीए गोंडा, मिर्जापुर एवं प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेजों को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ का संयुक्त संस्थान बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network