Friday 1st of August 2025

देशवासियों के साथ ही काशी के 2.21 लाख किसानों के खिलेंगे चेहरे

Reported by: Gyanendra Kumar Shukla, Editor, PTC News UP  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  August 01st 2025 12:22 AM  |  Updated: August 01st 2025 12:22 AM

देशवासियों के साथ ही काशी के 2.21 लाख किसानों के खिलेंगे चेहरे

ब्यूरो: भाजपा की डबल इंजन सरकार अन्नदाताओं को श्रावण मास में रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है। 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर आने वाले प्रधानमंत्री "पीएम किसान सम्मान निधि" की 20 वीं क़िस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री अपने हाथों से देश के 9.70 करोड़ पात्र किसान के खाते में 20,500 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित करेंगे।

डबल इंजन सरकार किसानों के साथ हमेशा संकट मोचन बन कर खड़ी रहती है। प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी से "पीएम किसान सम्मान निधि" की 20वी क़िस्त जारी की जाएगी। इसमें देश के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित होगी। इस योजना से उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ किसान 4600 करोड़ रुपये से लाभान्वित होंगे। वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 2.21 लाख किसानों के खाते में 48 करोड़ रुपये हस्तांतरित होगा। वाराणसी के अन्नदाताओं को पिछली 19 किस्तों में 850 करोड़ से अधिक की धनराशि खातों में स्थानान्तरित की जा चुकी है।

संयुक्त कृषि निदेशक ने ये कहा:

संयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सभी पात्र किसानों को समान किस्तों में सालाना सहायता मिलती है। सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6000 रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है। यह राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है।

52 परियोजनाओं की सौगात:

प्रधानमंत्री दो अगस्त को सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गॉव में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम जनसभा स्थल से शिलान्यास और लोकार्पण की 2183.45 करोड़ की 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम सुबह करीब 10:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य जनप्रतिनिधि उनकी अगवानी करेंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network