चिकमगलूर/दक्षिणकन्नड़ा/उडुप्पी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शनिवार को कर्नाटक की सड़कों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में पहुंचे। य़हां उन्होंने कमल खिलाने का आह्वान किया तो आमजन ने योगी-योगी व बुलडोजर बाबा के गगनभेदी नारों व पुष्पवर्षा से उनका इस्तकबाल किया। योगी आदित्यनाथ प्रचार के लिए तीसरी बार कर्नाटक पहुंचे। यहां उन्होंने कमल खिलाने का आह्वान किया। सीएम ने कहीं रैली को संबोधित किया तो कहीं रोड शो कर भाजपा की ताकत का अहसास कराया। वहीं योगी आदित्यनाथ को देखने-सुनने कर्नाटक का आम जनमानस भी उमड़ा। चारों तरफ भगवा झंडे नजर आ रहे थे और जय श्री राम-बजरंग बली की गूंज सुनाई दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ जहां कार्यों की बदौलत बजरंग दल की सराहना की, वहीं यह भी कहा कि राष्ट्रवादी समाज पीएफआई समर्थकों को धूल चटाएगा। सीएम के निशाने पर कांग्रेस व जेडीएस भी रहे। उन्होंने आह्वान किया कि विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार लाकर राष्ट्रवाद की ज्वाला को घर-घर तक पहुंचाने में योगदान दें।
The BJP is resolute in its commitment to realizing the dreams of the people of Karnataka.Speaking at a rally in Koppa, District Chikkamagaluru, KarnatakaDo watch! https://t.co/61ha1oeUDZ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 6, 2023
बजरंग दल को बैन करने का मतलब हिंदू आस्था से खिलवाड़: योगी
श्रृंगेरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डीएन जीवाराज के पक्ष में लाल बहादुर शास्त्री ग्राउंड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कर्नाटक भारत की भाव भूमि है। मैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म प्रदेश उत्तर प्रदेश से आया हूं। कर्नाटक भगवान राम के अनन्य भक्त प्रभु हनुमान की पावन भूमि है। यूपी व कर्नाटक अनन्य भाव से एक-दूसरे के साथ जुड़े हैं। जिन्हें एक भारत-श्रेष्ठ भारत अच्छा नहीं लगता, वे कर्नाटक में पीएफआई जैसे संगठनों को उन्मुक्त कर समाज व राष्ट्र विरोधी तत्वों को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवाद के लिए समर्पित, सामाजिक सेवा के लिए जगविख्यात श्री हनुमान के अनन्य सेवक बजरंग दल को बैन करने की बात करते हैं। बजरंग दल को बैन करने का मतलब कांग्रेस द्वारा हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हिंदू समाज इसे स्वीकार नहीं कर सकता। सीएम ने कहा कि बजरंग बली के स्मरण मात्र से अयोध्या में 500 वर्षों की समस्या का समाधान हो गया था। उस दौरान हमने नारा दिया था जयकारा वीर बजरंगी, हर हर महादेव। अब इस नारे को लेकर समाज के हर वर्ग के बीच में जाएंगे। समग्र राष्ट्रवादी समाज पीएफआई के समर्थकों को धूल चटाने का कार्य करेगा। कांग्रेस व जेडीएस सरकारों ने प्रजा व कर्नाटक के लिए केवल पीएफआई को प्रोत्साहित किया। यह पार्टियां दंगे कराती थीं। डबल इंजन सरकार ही पीएफआई की कमर तोड़ सकती है। उन्होंने आह्वान किया कि श्रृंगेरी पावन धाम है। आदि गुरु शंकराचार्य की पावन पीठ, अनेक देवी मंदिरों व ऋषि श्रृंगी का महत्वपूर्ण स्थल है। यहां सनातन आस्था का सम्मान करने वाला प्रत्याशी विजयी बनना चाहिए।
बजरंग दल को बैन करने का मतलब, कांग्रेस के द्वारा सीधे-सीधे हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास है... pic.twitter.com/p3V08jLJTX
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 6, 2023
विकास को रोकना चाहती है कांग्रेस व जेडीएस- योगी
सीएम योगी ने महालिंगेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया, फिर पुत्तुर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी आशा थिम्मप्पा के पक्ष में मंदिर से किले मैदान तक रोड शो किया। यह गढ़ श्री राम चंद्र महाराज, योगी-योगी व बुलडोजर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि यूपी व कर्नाटक का संबंध उतना ही पुराना है, जितना मानव सभ्यता का इतिहास है। डबल इंजन की भाजपा सरकार आस्था का सम्मान तो कांग्रेस अपमान कर रही है। कांग्रेस ने पहले श्री राम के अस्तित्व पर सवाल किया था। उन लोगों ने कहा कि राम मिथक हैं, वास्तविक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस ने ऐसा एफिडेविट दाखिल किया था। आज कांग्रेस कहती है कि जब सत्ता में आएंगे तो बजरंग दल को बैन करेंगे और पीएफआई को मुक्त करेंगे। इसे कोई राष्ट्रवादी स्वीकार नहीं कर सकता। कांग्रेस व जेडीएस बैरियर बनकर यहां के विकास को रोकना चाहती है। कर्नाटक वासियों को उन्हें स्वीकार नहीं करना चाहिए। राष्ट्र के निर्माण के लिए टीम इंडिया के कैप्टन के रूप में पीएम मोदी के साथ मजबूती से खड़ा होने के लिए कर्नाटक में भाजपा सरकार आवश्यक है। आशा थिम्मप्पा भाजपा की सामान्य कार्यकर्ता हैं। उन्हें भारी बहुमत से विधानसभा में पहुंचाना है।
कांग्रेस या जेडीएस की गवर्नमेंट ने कर्नाटक के लिए क्या किया?इन्होंने केवल PFI को प्रोत्साहित किया... pic.twitter.com/GkziIbEQ2u
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 6, 2023
'कर्नाटक में डबल इंजन सरकार आने से कोई रोक नहीं सकता'
योगी आदित्यनाथ ने करकला में उम्मीदवार वी. सुनील कुमार के पक्ष में अनंता सयाना सर्किल से गांधी मैदान तक रोड शो किया। यूपी के सीएम ने कहा कि भगवान परशुराम के साधना धाम आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने आह्वान किया कि कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार को पुनः लाना है। आपका उत्साह इस बात को प्रमाणित करता है कि कर्नाटक में येदियुरप्पा के मार्गदर्शन व बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार आने से कोई रोक नहीं सकता। सीएम ने कहा कि भारत को आईटी स्किल के हब के रूप में कर्नाटक ने बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है। कर्नाटक भारत के विकास के रूप में योगदान दे रहा है। आपने सदैव यहां राष्ट्रवाद का साथ दिया है। विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार लाकर राष्ट्रवाद की ज्वाला को घर-घर तक पहुंचाने में योगदान दें। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भारत में रामराज्य की स्थापना के नए सूत्र का युगपत करेगा। सीएम ने कर्नाटक वासियों को 2024 में श्रीराम मंदिर निर्माण के उपरांत अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया।
कर्नाटक के अंदर BJP की डबल इंजन की सरकार आवश्यक है... pic.twitter.com/Q3iGvnXVSF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 6, 2023
कर्नाटक की जनता ने योगी को सिर आंखों पर बिठाया
बंटवाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के राजेश नाईक के लिए योगी आदित्यनाथ ने रोड शो निकाला। यहां काफी संख्या में कर्नाटक के आम नागरिक योगी आदित्यनाथ को देखने-सुनने उमड़े थे। खचाखच भरी सड़कों पर मोदी-योगी के खूब नारे लगे। भारत माता की जयकार गुंजायमान रही। पुल के ऊपर से महिलाओं ने सीएम योगी व कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा की। भाजपा के झंडों से सड़कें पटी रहीं। रोड शो के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील भी मौजूद रहे। वहीं योगी आदित्यनाथ ने भटकल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनील बी नाईक को अधिक से अधिक वोटों से जिताने की अपील की।
Jai Bajrang Bali!Immense support of people of Karnataka during a roadshow in Bantwala, District Dakshina Kannada.Do watch! https://t.co/yvTXcdMMfs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 6, 2023