Monday 12th of January 2026

क्या राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की में घायल होकर अस्पताल में एडमिट हुए BJP के 2 सांसद? पूरा मामला जानिए

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 19th 2024 01:51 PM  |  Updated: December 19th 2024 01:51 PM

क्या राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की में घायल होकर अस्पताल में एडमिट हुए BJP के 2 सांसद? पूरा मामला जानिए

ब्यूरो: बाबा साहब भीमवराव अंबेडकर को लेकर गुरुवार को संसद भवन में पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच मामला बढ़ गया। इस दौरान सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की भी बात सामने आई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद दोनों सांसद घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

  

इस मामले में फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि हम लोग खड़े थे, राहुल गांधी सीधे चढ़ आए, जबकि वह किनारे से भी निकल सकते थे क्योंकि साइड से रास्ता था। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया...मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया..."

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network