Friday 2nd of January 2026

आगरा: किराए पर रहने वाले युवक ने 9 साल की मासूम को उतारा मौत के घाट, शव अलमारी में छिपाया

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 06th 2023 01:00 PM  |  Updated: June 06th 2023 01:01 PM

आगरा: किराए पर रहने वाले युवक ने 9 साल की मासूम को उतारा मौत के घाट, शव अलमारी में छिपाया

आगरा: जिले से इंसानियत का गला घोटने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक किरायेदार ने 9 साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारा उसके शव को अलमारी में छिपा दिया. जब इस वारदात को खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए.

घर पर अकेली थी मासूम

मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के मंटोला का है. यहां एक मजदूर परिवार किराये पर रहता है. पति मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है तो पत्नी लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा लगाकर चार पैसे कमाती है. रोजाना की तरह दोनों ही अपने अपने कामों पर गए थे. वहीं 9 साल की मासूम अकेली थी. जब मां घर लौटी तो बच्ची को घर पर न पाकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की. वहीं अपने कमरे के सामने किराए पर रहने वाले व्यक्ति से भी बच्ची को लेकर जानकारी ली, लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं चल पाया. घटना सोमवार दोपहर की है शाम तक जब बच्ची का कुछ पता नहीं लगा तो पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. जब कमरे के सामने वाले किराएदार से पूछताछ की गई तो उसने सब उगल दिया. जिसके बाद बच्ची के शव को बरामद किया गया. आरोपी सन्नी ने बताया कि उसने बच्ची की हत्या करने बाद उसके शव को रजाई में लपेटकर अलमारी के अंदर बंद कर दिया था.

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. जांच के बाद की इस वारदात की वजह का खुलासा होगा.

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network