Advertisment

आकांक्षा दुबे की मां बोलीं- समर सिंह ने 2 करोड़ में खरीद ली है पुलिस, मुझे अब भरोसा नहीं...

वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत का मामला सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा. आरोपी समर सिंह पुलिस गिरफ्त में है लेकिन आकांक्षा का परिवार शुरुआत से ही मामले की जांच सीबीआई कोर्ट ने करवाने की मांग कर रहा है. इसी बीच आकांक्षा दुबे की मां ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. जिससे कही न कही पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है.

author-image
Shagun Kochhar
Updated On
New Update
आकांक्षा दुबे की मां बोलीं- समर सिंह ने 2 करोड़ में खरीद ली है पुलिस, मुझे अब भरोसा नहीं...

वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत का मामला सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा. आरोपी समर सिंह पुलिस गिरफ्त में है लेकिन आकांक्षा का परिवार शुरुआत से ही मामले की जांच सीबीआई कोर्ट ने करवाने की मांग कर रहा है. इसी बीच आकांक्षा दुबे की मां ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. जिससे कही न कही पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है.

Advertisment

आकांक्षा दुबे की मां ने लगाया बड़ा आरोप

जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की ने सारनाथ पुलिस पर बिकाऊ होने का आरोप लगाया है. मधु दुबे का आरोप है कि समर सिंह ने सारनाथ थाने को दो करोड़ रुपए में खरीदा लिया है. जिससे की अब उन्हें पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है. मधु दुबे ने सारनाथ पुलिस पर मामले में लीपापोती करने की बात कही है. इसी के साथ ही मधु दुबे का कहना है कि पुलिस ने मामले में पूरा बयान भी दर्ज नहीं किया. मधु दुबे के अनुसार पुलिस हत्या को आत्महत्या बताने में लगातार जुटी है.

ये भी पढ़ें:- अवैध रेत खनन के खिलाफ NGT ने जारी किए निर्देश, बोले- जिला अधिकारी करें उचित कार्रवाई

Advertisment

मधु दुबे ने यहां तक कहा कि पुलिस और समर सिंह मिले हुए हैं और पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है. इसी के चलते मधु दुबे ने एक बार फिर मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठाई. बता दें मधु दुबे ने पुलिसिया कार्रवाई को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र भी दिया था, लेकिन कंडोलेंस होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी. इसके अलावा मधु दुबे ने कहा कि आकांक्षा के फोन में समर से खिलाफ सारे सबूत है, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस फोन को खोल नहीं पाई है. साथ ही चेतावनी दी कि अगर कोई भी प्रूफ फोन के गायब हुआ तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.

'तीन साल तक लगातार आकांक्षा को प्रताड़ित करता रहा समर'

मधु दुबे का आरोप है कि समर पिछले तीन सालों से आकांक्षा को प्रताड़ित कर रहा था. यही नहीं मधु दुबे ने समर सिंह पर आकांक्षा के साथ मारपीट करने और दुर्व्यवहार करने के भी आरोप लगाए.

आपको बता दें, आकांक्षा दुबे मौत मामले में मुख्य आरोपी समर सिंह को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. वहीं एक आरोपी संजय सिंह अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है.

varanasi-news uttar-pradesh-news bhojpuri-actress-akanksha-dubey akanksha-dubey-death-case samar-singh akanksha-dubey-mother-madhu-dubey
Advertisment