Sunday 19th of January 2025

लखनऊ की CBI कोर्ट में पेश हुआ अतीक का बेटा, मोहित जायसवाल केस में 5 मई को होगी अगली सुनवाई

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  April 21st 2023 04:42 PM  |  Updated: April 21st 2023 04:42 PM

लखनऊ की CBI कोर्ट में पेश हुआ अतीक का बेटा, मोहित जायसवाल केस में 5 मई को होगी अगली सुनवाई

लखनऊ: शुक्रवार को अतीक के बेटे उमर की लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई. ये पेशी मोहित जायसवाल अपहरण मामले के संबंध में हुई. सुरक्षा कारणों के चलते उमर अहमद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के चलते पेश हुआ. अब इस मामले की सुनवाई 5 मई को होगी.

उमर पर रंगदारी, मारपीट, जालसाजी, लूट, धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. 7 अप्रैल को इस मामले में आरोप तय किए गए थे. वहीं अब 5 मई को इस मामले में अगली सुनवाई होगी. बता दें उमर ने स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया था.

मामला 2018 का है...

मामला 2018 का है. जब लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल ने अतीक और उसके गुर्गों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में बताया गया था कि उसे पहले किडनैप कर देवरिया जेल ले जाया गया. वहां अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही उससे एक खाली स्टांप पेपर पर दस्तखत करवा लिए. इस पूरे घटनाक्रम में अतीक का बेटा उमर भी शामिल था. मोहित ने आरोप लगाया कि उसकी करीब 45 करोड़ की संपत्ति उसके नाम करवा ली गई और उसकी गाड़ी भी छीन ली गई.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network