एटा: एटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने ये कार्रवाई 'ऑपरेशन ऑल आउट' अभियान के तहत की.
दरअसल, एसएसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर एटा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एटा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर 'ऑपरेशन ऑल आउट' अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए 75 फरार वारंटियों को धर दबोचा. वहीं 75 वारंटियों के पकड़े जाने से फरार बदमाशों में जरूर हड़कंप मच गया होगा.
बता दें एटा में वांछित, फरार और एनबीडब्ल्यू वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए 'ऑपरेशन ऑल आउट' अभियान चलाया जा रहा है. जिले के 18 थानों की पुलिस ने 12 घंटों के अंदर 75 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
'ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग' को भी मिली थी सफलता
बता दें एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कावड़ यात्रा और आगामी त्योहारों को लेकर "ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग" अभियान के तहत 10 दिन के भीतर लगभग 600 से ज्यादा लोगों को पकड़ा था.