Saturday 18th of January 2025

यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, माफिया अशरफ के साले सद्दाम को दिल्ली से किया गिरफ्तार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  September 28th 2023 02:04 PM  |  Updated: September 28th 2023 02:05 PM

यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, माफिया अशरफ के साले सद्दाम को दिल्ली से किया गिरफ्तार

Umesh Pal Murder Case: यूपी एसटीएफ की बरेली यूनिट को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ बरेली यूनिट ने माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इसे दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें बदमाश सद्दाम  पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।  

गौरतलब है कि अशरफ के साला सद्दाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसटीएफ काफी समय से तलाश कर रही थी। लेकिन बदमाश सद्दाम अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। बदमाश सद्दाम पर बरेली के बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में 2 मुकदमे दर्ज हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network