Monday 5th of January 2026

अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे, खून से सना चाकू और कपड़े भी बरामद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  April 24th 2023 03:08 PM  |  Updated: April 24th 2023 03:08 PM

अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे, खून से सना चाकू और कपड़े भी बरामद

प्रयागराज: जैसे-जैसे उमेश पाल हत्याकांड और अतीक-अशरफ मर्डर मामले जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब अतीक के कर्बला के कार्यालय से पुलिस को खून के धब्बे और चाकू बरामद हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक चकिया में बने इस कार्यालय में सुबह जब जांच के लिए पहुंची तो जांच के दौरान पुलिस की आंखे तब फटी की फटी रह गई जब टीम को एक कमरे में खून से सना हुआ चाकू हाथ लगा. इसी के साथ ही कुछ कपड़े भी मिले. वहीं सीढ़ियों पर भी खून के निशान थे. यही नहीं ये खून के निशान ताजा बताए जा रहे हैं.

अतीक के दफ्तर में और भी कई जगह खून के निशान मिले. साथ ही एक दुपट्टा और साड़ी भी मिली. वहीं दफ्तर का पूरा सामान फैला हुआ मिला. पुलिस ने खून के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया.

वहीं एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि मैंने खुद जांच की है, सीढ़ी के पास और रसोई के बगल में खून के धब्बे मिले हैं. मामले में एफएसएल की टीम जांच करेगी. साथ ही सीसीटीवी को भी खंगाला जाएगा.

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network