Wednesday 2nd of April 2025

Drink and Drive Road Accident Cases: शराब पीकर वाहन चलने से अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Bhanu Prakash  |  March 10th 2023 03:06 PM  |  Updated: March 10th 2023 03:06 PM

Drink and Drive Road Accident Cases: शराब पीकर वाहन चलने से अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

लखनऊ : शहर के अलग-अलग इलाकों में शराब के नशे में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। बंथरा में, कुरौनी के लाला राम के रूप में पहचाने जाने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी, जब 8 मार्च की रात लगभग 9.15 बजे एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी।

लालाराम अपने घर लौट रहा था और कार लखनऊ सिटी इलाके से आ रही थी। लाला राम को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गोसाईगंज में मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी।

खबरों में कहा गया है कि मोहरी कला के बृजलाल अपने कुछ परिचितों को होली की बधाई देकर घर लौट रहे थे, तभी इलाके के हनुमान मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।

  पारा में, मलिहाबाद के महमूद नगर के राम जीवन के रूप में पहचाने जाने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मलीहाबाद के उनके दोस्त राहुल को भी चोटें आईं, जब वे मोटर साइकिल पर सवार थे और बुधवार दोपहर करीब 3.15 बजे गिर गए। एडीसीपी वेस्ट जोन सीएन सिन्हा ने बताया कि तीनों घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network