एटा: जिले पुलिस ने 35 लाख के बड़े घोटाले का पर्दाफाश करते हुए सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर एटा डीएम के फर्जी सिग्नेचर कर 35 लाख का घोटाला करने का आरोप लगा है. इसी के चलते पुलिस ने सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज किशोर उर्फ राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कोतवाली नगर पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी खाते में 35 लाख 50 हजार रुपये जमा किए थे. अध्यक्ष ने चालान पर डीएम के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जिलाधिकारी की फर्जी मुहर लगाई थी. फर्जी हस्ताक्षर कर अलीगंज विधायक रामेश्वर यादव की निधि से 35 लाख रुपये का घोटाला किया गया.
उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर हुआ एक्शन
वहीं ये मामला जिले के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. बता दें, राज किशोर उर्फ राजू, 2016 से लेकर 2021 तक एटा के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं. वहीं राज किशोर उर्फ राजू को सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव का काफी करीबी माना जाता है. बता दें अलीगंज विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव भी गैंगस्टर मामले में अलीगढ़ जेल में बंद है.