Wed, Oct 04, 2023

लखनऊ: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फ्लैट से गिरफ्तार की गई विदेशी महिलाएं

By  Shagun Kochhar -- September 19th 2023 07:03 PM -- Updated: September 19th 2023 07:04 PM
लखनऊ: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फ्लैट से गिरफ्तार की गई विदेशी महिलाओं

लखनऊ: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फ्लैट से गिरफ्तार की गई विदेशी महिलाएं (Photo Credit: File)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के पॉश इलाके में सेक्स स्कैंडल पकड़ा गया है. लखनऊ के प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल के पास अलकनंदा एन्क्लेव में विदेशी महिलाओं का सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मंगलवार सुबह पड़ोसियों के शक होने के आधार पर जांच की गई, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।


फ्लैट से गिरफ्तार की गई विदेशी महिलाएं

जानकारी के मुताबिक, अलकनंदा अपार्टमेंट के सोसाइटी की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि एक फ्लैट में संदिग्ध एक्टिविटी हो रही है। जिसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिस पहुंची। उक्त फ्लैट में किरायेदार अपने एक दोस्त के साथ पाया गया। 


सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन थाईलैंड की लड़कियां मिली। जिनका वीजा और पासपोर्ट चेक किया जा रहा है। एलआईयू भी इसमें जांच कर रही है। पूरे प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है सभी से पूछताछ की जा रही है। 


अलकनंदा एनक्लेव में विदेशी महिलाओं के सेक्स रैकेट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें कुछ युवतियों को देखा जा सकता है, हालांकि इन लड़कियों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश नहीं की।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो