लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच जब मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली.
जानकारी के मुताबिक, डायल 112 पर शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे एक युवक का कॉल आया. कॉल पर युवक ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी. कॉल सुनते ही पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया. पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई. बताया जा रहा है कि कॉल पर युवक ने एक नंबर नोट करने को कहा और उस नंबर को आतंकी का नंबर बताया.
पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान
कॉल कटते ही पुलिस अलर्ट हो गई और तुरंत मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग शुरू की. पुलिस की टीमें हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी पहुंची और छानबीन शुरू की. वहीं चेकिंग के बाद मेट्रो स्टेशन से कोई बम नहीं मिला.
कॉल कर बम होने की दी गई फर्जी धमकी
मामले की जानकारी देते हुए सीओ जीआरपी संजीव सिन्हा ने बताया कि मेट्रो स्टेशन की चेकिंग के बाद कॉल करने वाले युवक की लोकेशन को ट्रेस किया गया. वहीं युवक की लोकेशन बांदा में मिली. वहीं उसकी पहचान रमेश के रूप में हुई है. वहीं युवक ने जिस नंबर को आतंकी का नंबर बताया था वो युवक के मौसा का नंबर है. युवक ने उसे फंसाने के लिए पूरा प्लान रचा. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.
मथुरा में भी मिली थी ऐसी की फर्जी धमकी
बता दें 2 जुलाई को एक कॉलर ने वृन्दावन के प्रेम मंदिर में बम रखे जाने की धमकी दी थी. कॉल के तुरंत बाद एक्शन लेते हुए पुलिस टीम बम निरोधक दस्ते के साथ प्रेम मंदिर पहुंची और पूरे मंदिर को बिना देरी के खाली करवाया. टीम द्वारा पूरे मंदिर की छानबीन की गई, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. वहीं टीम ने कॉलर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका नंबर बंद हो गया. वहीं लोकेशन का पता लगते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कॉलर को धर दबोचा.