ब्यूरो: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया को पकड़ लिया है.
मुख्तार अंसारी का खास है जुगनू वालिया
स्पेशल टास्क फोर्स ने मुख्तार अंसारी के करीबी हरविंदर एस जुगनू वालिया को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने जुगनू को पंजाब के खरार इलाके से 5 मई की शाम गिरफ्तार किया. वालिया को पंजाब के खरार इलाके से पकड़ा गया. बता दें जुगनू वालिया हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली आदि कई आपराधिक मामलों में वांटेड था. यूपी पुलिस जुगनू की लंबे समय से तलाश कर रही थी. जुगनू रेस्टोरेंट मालिक की हत्या मामले में फरार चल रहा था.
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पुलिस ने वांछित अपराधी को पकड़ा है और उसके पास से 6 जिंदा कारतूस, विदेशी मुद्रा और एक कार के साथ 1 पिस्टल भी बरामद हुई है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. आगे उन्होंने लिखा कि सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार पुलिस अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
In a major breakthrough, #AGTF arrested Harwinder S@ Jugnu Walia, a close aide of Mukhtar Ansari. He was linked in a number of criminal cases incl. murder, attempt to murder, extortion etc. He is a wanted criminal & UP Police had kept a reward of Rs. 1 lakh on his arrest (1/2) pic.twitter.com/UGC9XKRNV2
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 6, 2023
Recovered: 1 Pistol with 6 live cartridges, Foreign currency and a car from his possession, FIR is registered and further Investigation is ongoing@PunjabPoliceInd is fully committed to destroy the criminals network as per directions of CM @BhagwantMann (2/2)
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 6, 2023
वालिया मुख्तार के करीबियों में शुमार है इसलिए अब उम्मीद लगाई जा रही है कि उससे पूछताछ में कई बड़े राज सामने आएंगे. वहीं बता दें जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के दो मुकदमों में एमपी/ एमएलए कोर्ट जनपद गाजीपुर के जज दुर्गेश पांडे ने सुनवाई की. जिसके बाद आज एमपी एमएलए कोर्ट में अंतिम सुनवाई के बाद 17 मई और 20 मई फैसले की तारीख रखी है. इससे पहले कोर्ट ने अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई थी.