Wed, Oct 04, 2023

अपराधियों पर प्रयागराज पुलिस का शिकंजा! लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग गिरफ्तार

By  Shagun Kochhar -- August 13th 2023 05:54 PM
अपराधियों पर प्रयागराज पुलिस का शिकंजा! लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग गिरफ्तार

अपराधियों पर प्रयागराज पुलिस का शिकंजा! लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग गिरफ्तार (Photo Credit: File)

प्रयागराज: जिला पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी. जब लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग को पुलिस ने धर दबोचा. 


दरअसल, थरवई में लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने वालों को तलाशने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया था. इसी के चलते पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश नवाब गंज इलाके में हैं. 


पुलिस पर बदमाशों ने शुरू की फायरिंग

मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों को घेरा तो बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग की. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. वहीं पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लिया और 5 लोगों को मौके से पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों में एक महिला भी शामिल है, जो इस गिरोह के साथ रहती है और सभी वारदातों में इनका साथ देती है.



पुलिस काफी समय से कर रही थी इनकी तलाश

पकड़े गए बदमाशों में पेशेवर अपराधी है. ये आधी रात के बाद आउटर के इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे और थरवई के हेतापट्टी में भी इन्हीं लोगों ने लूट और हत्या की थी. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट की रकम और जेवरात भी बरामद हुए है. ये केस पुलिस के लिए काफी चुनौती बना था जिसे पुलिस टीम ने आखिरकार सुलझा ही लिया. इस मामले में पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की गई. जिसमें बाकी आरोपियों के बारे में भी पुलिस को सुराग मिला है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो