एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी पर पत्थर मारकर लूट की वारदात को देते थे अंजाम, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
मथुरा: एक्सप्रेस-वे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया. देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. इस दौरान तीन बदमाश घायल हुए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
बदमाशों ने लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए इन दिनों एक नया पैंतरा अपनाया हुआ था. बदमाशों का एक गिरोह एक्सप्रेस-वे पर वाहनों पर पत्थर मारता और जब कार ड्राइवर गुस्से में गाड़ी रोकता तो बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे देते. लगातार ऐसे मामले बढ़ते जा रहे थे. वहीं इन बदमाशों ने पुलिस की भी नाक में दम कर रखा था.
7 बदमाशों की गिरफ्तारी
इन बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए आईजी दीपक कुमार के निर्देश के बाद एसओजी, स्वाट, सर्विलांस प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई. पुलिस की टीम यमुना एक्सप्रेस वे पर 24 घंटे शातिर बदमाशों की निगरानी के लिए लगाई गई. वहीं आखिरकार बदमाश बीती देर रात पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने 7 शातिर बदमाशों राहुल, बोसू जलसिंह, लुच्चा, पुच्चा, अशफाक और अजय को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी कर रहे थे निगरानी
जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात करीब तीन बजे की है. देर रात एक्सप्रेस-वे पर यमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन-101 के अंडरपास सर्विस रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों और से कई राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए. वहीं पुलिस ने कुल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में बदमाशों ने एक्सप्रेसवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात को कबूला है. बदमाशों के पास से दो सोने की अंगूठी, एक लैपटॉप, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, 15 हजार रुपये, तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद हुए हैं.