Monday 24th of February 2025

बेखौफ बदमाश: बरेली में युवक को स्कूटी से बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल, आरोपियों को तलाश रही पुलिस

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 29th 2023 02:59 PM  |  Updated: July 29th 2023 03:00 PM

बेखौफ बदमाश: बरेली में युवक को स्कूटी से बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल, आरोपियों को तलाश रही पुलिस

बरेली: जिले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जो चीख चीख रह रहा है कि बदमाशों को यूपी पुलिस का बिलकुल भी खौफ नहीं है. बरेली में तीन बदमाशों ने एक युवक को स्कूटी से बांधकर सरेआम घसीटा. ये बर्बरता भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहा वीडियो बरेली का है, जिनसे सभी के रोंगटे खड़े कर दिये हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन बदमाश एक युवक को स्कूटी से बांधकर घसीटते हुए ले जा रहे हैं. वहीं ये भी दिखाई दे रहा है कि वहां मौजूद लोगों में से किसी ने भी उस शख्स को बचाने की कोशिश नहीं की.

जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो संजय नगर मोहल्ले की बताई जा रही है. यहां तीन बदमाशों ने एक युवक को पेट के बल स्कूटी से बांध दिया और उसे सड़क पर घसीटते हुए ले गए. वहीं पीड़ित युवक का दर्द और मजबूरी साफ दिखाई दे रहा है. वहीं ये पूरी वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

वहीं पुलिस ने वायरल हुए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के इलाकों में पुलिस छानबीन कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network