Thursday 3rd of April 2025

दोस्त बना 'जानी दुश्मन', मामूली कहासुनी के चलते दिनदहाड़े मारी गोली

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  April 03rd 2023 04:02 PM  |  Updated: April 03rd 2023 05:58 PM

दोस्त बना 'जानी दुश्मन', मामूली कहासुनी के चलते दिनदहाड़े मारी गोली

औरैया: जिले के जैतापुर गांव में एक दोस्त ने दिनदहाड़े अपने ही दोस्त को गोली मार दी.  गोली की आवाज से पूरा गांव दहल उठा.

दोस्त बना 'जानी दुश्मन'

मामला औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव का है. जहां किसी बात को लेकर दोस्त ही दोस्त का जानी दुश्मन बन गया और एक ने दोस्त को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड से गांव में अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं घटना की जानकारी लेने तत्काल एसपी घटनास्थल पर पहुंची और घटना के विषय में गांव के लोगों से पूछताछ की. 

घटना की जानकारी देते हुए एसपी चारू निगम ने बताया कि शेखर शुक्ला अपने साथियों के साथ मन्दिर की ओर जा रहा था तभी सार्थक तिवारी और आफताब के साथ उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. शेखर इन दोनों को पहले से जानता था. विवाद में सार्थक तिवारी ने शेखर शुक्ला को 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वही घायल पड़े युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने कानपुर हैलट रेफर कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. एसपी ने बताया कि ये सभी 20 से 22 साल की उम्र के लड़के है. फिलहाल, आरोपियों की तलाश के लिए 6 टीमों का गठन कर दिया गया है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network