Friday 27th of December 2024

UP Weather Update: 27 दिसंबर को इन 10 जिलों में पड़ेंगे ओले! IMD ने जारी किया अलर्ट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 27th 2024 08:00 AM  |  Updated: December 27th 2024 08:00 AM

UP Weather Update: 27 दिसंबर को इन 10 जिलों में पड़ेंगे ओले! IMD ने जारी किया अलर्ट

ब्यूरो: UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी के बीच मौसम का हाल लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने जानकारी दी है कि 27 और 28 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही, सुबह और रात के समय हल्के से मध्यम कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है।

  

इन जिलों में पड़ेंगे ओले  

मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना है। जिन जिलों में ओले पड़ने की संभावना है, उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, बरेली और संभल जैसे इलाके शामिल हैं। इसके चलते मौसम विभाग ने अपनी फसलों को सुरक्षित रखने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। सर्दी का असर और ज्यादा बढ़ सकता है। लोगों को ठंड से बचाव के उपाय करने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network