ब्यूरो: UP Weather: यूपी में मौसम ने फिर एक बार करवट ले ली है। अब प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम गया है। पिछले दो से तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली थी। लेकिन अब बारिश का सिलसिला रुक गया है। वहीं अब मौसम विभाग ने नए साल के मौके पर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है।
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दो से तीन दिन अब मौसम शुष्क रहने वाला है। मगर इस दौरान प्रदेश में ठंड रहने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिन के अंदर प्रदेश का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। इस वजह से प्रदेश में कंपाने वाली ठंड पड़ सकती है। बता दें कि पहाड़ों पर इस समय जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फ का जबरदस्त माहौल है। इसका असर उत्तर प्रदेश में भी साफ देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो नए साल के मौके पर यूपी के लोगों को खूब ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।