Tuesday 7th of January 2025

UP Weather: New Year पर इन जिलों में भीषण सर्दी का अलर्ट, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 31st 2024 11:30 AM  |  Updated: December 31st 2024 11:30 AM

UP Weather: New Year पर इन जिलों में भीषण सर्दी का अलर्ट, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?

ब्यूरो: UP Weather:  कल से नया साल शुरु हो जाएगा, आज साल 2024 का आखिरी दिन है। नए साल पर उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है। हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में शीत लहर और कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरु हो गई है। लगभग पूरे प्रदेश में ही घना कोहरा छाया हुआ है और सुन्न कर देने वाली सर्दी का एहसास हो रहा है।  

इस बीच मौसम विभाग ने नए साल पर भीषण सर्दी पड़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 1 जनवरी 2025 को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिन कंपा देने वाली सर्दी पड़ने की आशंका है।  

 

इन जिलों को लेकर अलर्ट  

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। आज कोहरा और शीतलहर की डबल मार यूपी के लोगों को सहन करनी पड़ेगी। आज सुबह से ही तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं और सुन्न कर देने वाली सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने यूपी के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, अलगीढ़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, हाथरस, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, फर्रुखाबाद, हापुड़, बिजनौर, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा में भीषण ठंड, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network