ब्यूरोः गोरखपुर शहर के बाल संप्रेक्षण गृह की जांच करने बीते दिन जिला जज सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान उन्हें जांच के दौरान 25 मोबाइल फोन मिले। इसके साथ ही बाल संप्रेक्षण गृह की सतर्कता और निगरानी की पोल खोल कर रख दी। इस उधर, जिला जज तेज प्रताप तिवारी ने डीएम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।25 मोबाइल फोन हुए बरामद
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे जिला जज तेज प्रताप तिवारी, सीजेएम त्वीशी श्रीवास्तव, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नेाई व एडीएम सिटी विनीत सिंह के साथ सूर्यकुंड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे। बाल संप्रेक्षण गृह में 192 अपचारी रखे गए हैं। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने कमरों की तलाशी शुरू की। इस दौरान उनको अलमारी, बिस्तर व बिजली बोर्ड के पास छिपाकर रखे गए 25 मोबाइल फोन बरामद हुए। बाल संप्रेक्षण गृह में मोबाइल बरामद होने पर अधिकारी हैरान हो गए। इस जांच के जरिए जिला जज तेज प्रताप तिवारी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के आगे लापरवाही उजागर हो गई।डीएम को कार्रवाई के लिए दिए निर्देश
बाल संप्रेक्षण गृह में मोबाइल मिलने पर जिला जज ने अधीक्षक से जवाब मांगा लेकिन वह कुछ बता नहीं पाए। इसके बाद डीएम को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। पुलिस ने जिला जज के निर्देश पर मोबाइल फोन को जब्त कर लिए हैं।पहले भी मिले थे मोबाइल फोन
बता दें इससे पहले भी बाल संप्रेक्षण गृह में मोबाइल मिल चुके हैं। 24 मार्च 2023 को जिला जज के साथ बाल संप्रेक्षण गृह के निरीक्षण के लिए गए एसपी सिटी ने 22 मोबाइल फोन बरामद किया था। इसके बाद भी सुधार नहीं आने पर जिला जज ने मामले को गंभीरता से लिया है।